भैया दूज पर्व पर भाजपा नेता डॉ. विजय जौली से सह संपादक योगेश कौशिक ने की शिष्टाचार मुलाकात
October 24, 2025
0
दक्षिणी दिल्ली। संगम विहार भाजपा कार्यालय स्थित 23 अक्टूबर, भैया दूज पर्व पर वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व विधायक, ग्लोबल भारत ब्रांड एंबेसडर एवं दिल्ली स्टडी ग्रुप अध्यक्ष डॉ. विजय जौली से जोशीला टाइम्स सह संपादक योगेश कौशिक ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर डॉ. विजय जौली ने सह संपादक से जोशीला टाइम्स समाचार पत्र प्रकाशन एवं यूट्यूब चैनल की जानकारी लेते हुए दीपावली एवं भैया दूज पर्व की शुभकामनाएं दी और दीपावली के उपहार भेंट किए। इस मौके पर सह संपादक योगेश कौशिक ने बताया डॉ. विजय जौली समाचार पत्र से काफी वर्षों से जुड़े हुए और वह अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याएं, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों की खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित करवा कर जनता के हित में जनसेवा करते हैं। डॉ. जौली भाजपा के तेज तर्रार, दूरदर्शी एवं बड़े ही सूझ बूझ वाले नेता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. विजय जौली की सासू मां श्रीमती कुसुम गुप्ता, राजनीतिक सलाहकार व कार्यकारी निजी सचिव विजेंद्र यादव, सोशल मीडिया संयोजक श्रीमती सतीनद्र कुमारी, सहयोगी दिलावर सिंह, जोशीला टाइम्स पत्रकार तुषार कौशिक मौजूद रहे।
