दिल्ली 24 अक्टूबर:~तुलसी शालिग्राम रूप में विवाह करने से अधिक उपयोगी होगा कि किसी अभावग्रस्त परिवार की कन्या का विवाह करें जोकि करोड़ गुणा सिद्ध होगा यह संदेश दिया गया स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह के अवसर पर अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का विवाह पंजीकरण करते हुए।
सदगुरु राजदरबार के प्रबंधक राम वोहरा ने बताया कि स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज के सान्निध्य में रविवार 2नवंबर को देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह के अवसर पर अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का विवाह आयोजित किया जा रहा है। श्री राजमाता झंडेवाला मंदिर गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक इस सेवा कार्य का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।विवाह पूर्णतः सनातन संस्कृति विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा।बिना किसी वर्ण जाति पात भेदभाव के कोई भी इस सेवाकार्य का लाभ प्राप्त कर सकते है। संस्थान द्वारा साधारण जानकारी के लिए दो फोन नंबर दिए गए है।इन दोनों नंबरों 9212315006 एवं 9278199582 पर सुबह 11 से शाम 6 बजे से पहले जानकारी ले सकते है।
इस अवसर पर संदेश देते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि तुलसी विवाह के रूप में तुलसी शालिग्राम का विवाह मात्र धार्मिक फल प्रदान करते है लेकिन तुलसी शालिग्राम रूप में अगर किसी अभावग्रस्त परिवारों की कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जाए तो वह धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक स्तर पर शुभफलदाई परिणाम दे सकते हैं।इन कन्याओं के साथ तुलसी शालिग्राम के जोड़े का भी विवाह किया जाएगा।तुलसी विवाह मात्र किसी एक पंडित को लाभ पहुंचाएगा लेकिन कन्या विवाह उन सभी परिवारों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा जिनकी बेटी का विवाह विभिन्न कारणों से रुका हुआ है।कन्यादान महादान मुहिम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से आगे बढ़कर बेटी बसाओ में योगदान देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
