पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ लोकेश प्रजापति जी मुख्य अतिथि एवं प्रवर्तन निदेशालय अधीक्षक माननीय K.P.प्रजापति जी ,स्थानीय निगम पार्षद श्रीमती अंजू अमन जी , राष्ट्रीय संरक्षक माननीय प्रजापति हंसराज भौरिया जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुरेन्द्र कुमार प्रजापति जी ने दीप प्रज्वलित कर प्रजापति समाज के महापुरुष प्रजापति संतराम बी ए जी के जन्म दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और वर- कन्याओं को आशीर्वाद दिया।
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रजनीकांता प्रजापति अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ व श्री राजवीर सिंह प्रजापति राष्ट्रीय मुख्य महासचिव, श्री करण सिंह प्रजापति राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री सत्य प्रकाश आर्य राष्ट्रीय विधि सलाहकार, श्री विजेंद्र सिंह गोला राष्ट्रीय सलाहकार, श्री नन्दराम प्रजापति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी मध्य प्रदेश, श्री प्रमोद कुमार प्रजापति राष्ट्रीय प्रवक्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, डॉक्टर सुरेश प्रजापति राष्ट्रीय महासचिव ( प्रभारी राजस्थान) अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश श्री जय भगवान प्रजापति जी दिल्ली प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री शिवराम सिंह प्रजापति जी, अधिवक्ता श्री आर गोपाल प्रजापति जी , श्री हंसराज जांगिड़ श्री पारस नाथ ब्यास जी तथा ,रा० उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रजापति , श्रीमती अंजू प्रजापति , श्रीमती सोनी चक्रवाल ( अध्यक्ष बनारस ) श्री गोटी राम दद्दा (पूर्व तहसीलदार) उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश श्री सतीश चंद प्रजापति, श्री दीपक प्रजापति मथुरा, श्री महेंद्र सिंह प्रजापति, श्री देवेंद्र प्रजापति जिला अध्यक्ष, एडवोकेट सुशील प्रजापति महासचिव गाजियाबाद, श्रीमती मालती देवी प्रजापति जिला अध्यक्ष फरीदाबाद, श्री पूरन प्रजापति, श्री मुकेश प्रजापति, श्री प्रेम सिंह प्रजापति, श्री चंद्रपाल सिंह प्रजापति, श्रीमती कान्ता प्रजापति श्री नितिन प्रजापति, श्री गोपी राम प्रजापति, श्री हरिपाल प्रजापति, श्री ताराचंद डाबोदिया वरिष्ठ सलाहकार दिल्ली, श्री भूल्लन प्रसाद प्रजापति अध्यक्ष उत्तम नगर, श्री राहुल प्रजापति युवा प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, राजस्थान एवं मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ गौतम बुध नगर, नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, अलीगढ़, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, बागपत अमरोहा, उत्तर प्रदेश ,हरियाणा , राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, आदि विभिन्न स्थानों से पदाधिकारी उपस्थित रहे एवं
प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार जी व टीम व दक्ष प्रजापति विकास संगठन छतरपुर दिल्ली के अध्यक्ष श्री रतीराम डाबोदिया जी टीम , प्रजापति संगठन बुद्धविहार की टीम , प्रजापति संगठन बेगम बिहार की टीम , YPS गुरु ग्राम की टीम , प्रजापति विकास समिति मथुरा की टीम, प्रजापति संगठन संघर्ष समिति पूठ खुर्द दिल्ली की टीम, के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अपार सफलता का श्रेय राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ दिल्ली प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने रात- दिन कड़ी मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाया ।
विशेषकर आदरणीय हंसराज भौरिया जी एवं प्रमुख सदस्यों द्वारा सन 2000 में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि प्रजापति समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के बच्चों का विवाह संगठन के माध्यम से किए जाएं जिससे समाज से दहेज प्रथा समाप्त हो सके और वैवाहिक खर्च से नए विवाहितों के व्यवसाय की व्यवस्था एवं परिवार व समाज का विकास हो।
आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा आदरणीय हंसराज भौरिया जी को प्रजापति रत्न एवं श्री करण सिंह प्रजापति जी व श्री जय भगवान प्रजापति जी व श्री राम अँजोर प्रजापति जी प्रजापति गौरव से सम्मानित किया। कार्यक्रम में कन्यादान के रूप में दिए गए सहयोग का आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आदर्श सामूहिक विवाह एवं समाज के उत्थान हेतु शिक्षा, रोजगार ,संस्कार, सरकार में भागीदारी ,आरक्षण ,राजनीति, आदि और समाज पर अत्याचार उत्पीड़न शोषण जैसी समस्याओं पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ द्वारा पूरे देश में जो कार्य किया जा रहे हैं वह सराहनीय है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रजापति बंधु आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं उसके बावजूद भी आपके मान- सम्मान में कोई भूल हो गई हो तो आयोजन मंडल एवं दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी आपसे क्षमा प्रार्थी है
राम अँजोर प्रजापति
मुख्य महासचिव
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ दिल्ली प्रदेश