मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ लॉ, मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज,अमृत मंथन वेलफेयर सोसाइटी तथा E.S.I.C हॉस्पिटलझिलमिल,दिल्लीकेसंयुक्ततत्वाधानमेंमहाविद्यालय परिसर में एक निःशुल्क मधुमेह जागरूकता एवंस्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन आज दिनांक 15 फरवरी2024 को अपराह्न 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को व्यापक स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान करना था।
इस शिविर में E.S.I.C हॉस्पिटल की मेडिकल टीम में सम्मिलित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 85 से अधिकशैक्षणिक, गैरशैक्षणिककर्मचारियोंतथा छात्र-छात्राओं के रक्तचापव रक्त शर्करा आदि की जांच की गई तथा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। इस मेडिकल टीम में डॉ0राजीवरंजन(जनरल फिजिशियन) डॉ0 आकांक्षा यादव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) एवं
डॉ0 सथियासत्या(नाक
कान एवं गला रोग विशेषज्ञ) केसाथउनकेसहयोगीश्रीतिलक राज, कु0 कामिनी एवं कु0 ललितासम्मिलितरहीं। इस
शिविर में सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए डॉक्टरोंकीटीमद्वारा एकस्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान भी दिया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह ने शिविर की सराहना करते हुए कहा जीवन में हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है । जिंदगी में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के द्वारा न केवल हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं वरन् समाज के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए भी हमें प्रेरणा मिलती है। शिविर में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहन नगर, गाजियाबाद