नई दिल्ली, महिला काव्य मंच (मकाम), शाहदरा इकाई की काव्य गोष्ठी एवं वरिष्ठ कवयित्री सरिता गुप्ता के नवीन काव्य-गीत संग्रह ‘माटी की खुशबू’ का लोकार्पण शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को विद्या विहार विद्यालय, नवीन शाहदरा के सभागार में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नीतू सिंह राय (वैश्विक अध्यक्ष, मकाम), विशिष्ट अतिथि सुरेखा जैन (मोटिवेशनल स्पीकर), प्रो. रवि शर्मा 'मधुप' (अध्यक्ष, हिंदी विभाग, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स), अनुपम भटनागर (मैनेजर, विद्या विहार विद्यालय), कुसुम लता ‘कुसुम’, अंजू अग्रवाल 'उत्साही' और सरिता गुप्ता (अध्यक्ष, शाहदरा इकाई) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । नन्ही प्रदन्या शर्मा ने अपनी मधुर वाणी में ‘राम स्तुति’ गाकर सारा वातावरण राममय कर दिया। उसके बाद सभी अतिथियों को पगड़ी और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया और पुस्तक लोकार्पण की परंपरा का निर्वहन किया गया । डॉ. सुधा शर्मा 'पुष्प' और प्रो. रवि शर्मा 'मधुप' ने सरिता गुप्ता को दुपट्टा और मोती माला पहनाकर और आकर्षक उपहार देकर स्वागत किया ।
मंचस्थ विद्वतजन ने पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए और सरिता गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएँ प्रेषित कीं । डॉ. नीतू सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरिता गुप्ता जी की सभी रचनाएँ मार्मिक और संदेशप्रद हैं । श्रीमती सुरेखा जैन के अनुसार, “कवयित्री ने जो भी लिखा है, पहले उसे जिया है | उनके पास शब्दों और भावों का असीम भंडार है |” प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ ने पुस्तक की विशेषताओं को उद्घाटित करते हुए कहा, “यह काव्य संग्रह संबंधों की खुशबू बिखेरता काव्य संग्रह है और इसकी आधे से अधिक कविताएँ संबंधों पर आधारित हैं| साथ ही इसमें राष्ट्र प्रेम, हिंदी का दर्द, शिक्षकों की शोचनीय स्थिति, मतदान का महत्त्व आदि विषयों पर भी सार्थक रचनाएँ हैं|” श्री अनुपम भटनागर ने सरिता गुप्ता की सहजता, सरलता, संवेदनशीलता और स्वाभिमानी प्रवृत्ति की प्रशंसा करते हुए इन्हीं को उनकी कविताओं का आधार बताया|
तत्पश्चात सभी उपस्थित कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया और कार्यक्रम को ऊँचाइयों पर पहुँचाया । मंचस्थ अतिथियों के अतिरिक्त कामना मिश्रा, इंदु गर्ग, मधु शर्मा 'मधुर', सुनीला नारंग, पूनम नैन ‘मलिक’, महालक्ष्मी केसरी, रजनी बाला, दीप्ति अग्रवाल ‘दीप’, डॉ अमृता ‘अमृत’, डॉ. सुधा शर्मा 'पुष्प', डॉ. संतोष संप्रीति, भावना भारद्वाज, मधु वशिष्ठ, डॉ सुषमा गर्ग 'सुमी', चंचल हरेंद्र वशिष्ठ, अंश प्रताप शुक्ला ने शानदार भावपूर्ण रचनाएँ पढ़ीं। श्रोता के रूप में संयुक्ता शर्मा, ममता भारद्वाज, प्रमोद भारद्वाज, अंजू ढाका आदि कार्यक्रम के अंत तक जुड़े रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सुधा शर्मा 'पुष्प', कामना मिश्रा और इंदु गर्ग ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में शाहदरा इकाई की अध्यक्षा सरिता गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और सुंदर काव्य पाठ की बधाई दी ।