17 मार्च 2024 को, दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 'क्ले वन ग्रैंड बैंक्विट हॉल' में डाक विभाग से सेवानिवृत कर्मियों ने होली के उपलक्ष में हास्य व्यंग्य और मनोरंजन से भरपूर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
60 वर्ष की आयु पूरी होने पर सरकार अपने कर्मचारियों को सेवा मुक्त कर देती है। सेवानिवृत्ति के उपरांत, जहाँ कुछ लोग अपने आप को बूढ़ा मान लेते हैं और अपने घर परिवार तक ही सीमित होकर रह जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सेवानिवृत्ति के बाद भी सामाजिक जीवन में अपनी सक्रियता बनाए रखते हैं। ऐसे ही सक्रिय डाक कर्मियों में शामिल हैं श्री रूपचंद, ओ.पी.खन्ना, सरबजीत सिंह, श्याम सिंह नेगी चंद्रभान सहरावत व सुमन धमीजा।डाक विभाग में उच्च पदों से सेवानिवृत हुए उक्त डाककर्मियों ने ही,होली के उपलक्ष में अपने पुराने साथियों को न केवल इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा बल्कि उनकी छुपी प्रतिभा को भी मुखर होने का मौका दिया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता,लेखक एवं 16 वर्ष पूर्व चीफ पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत हुए श्री दमनेश कुमार, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पोस्टमास्टर के पद से सेवानिवृत हुए श्री विनोद पाराशर एवं वर्तमान में दिल्ली डाक सर्किल कार्यालय में कार्यरत श्री राकेश भाटिया को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
श्री दमनेश कुमार ने डाक विभाग से जुड़े अपने रोचक संस्मरण,चुटकुले सुनाकर एवं जोरदार नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।हास्य व्यंग्य के वरिष्ठ कवि विनोद पाराशर ने अपनी कविताओं के माध्यम से वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर गहरा कटाक्ष किया। सरदारनी एस.पी.कौर, सुश्री अनीता सूद एवं श्री राजकुमार ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं।
इस कार्यक्रम का संचालन बड़ी ही कुशलता से श्री सर्बजीत सिंह एवं राकेश भाटिया ने किया।