आज अमित्र थिएटर में एक बहुत ही बेहतरीन, शानदार कार्यकम सब रंग होली संग" आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि संजय वर्मा आगरा से जो कि एक इन्जीनियर एंव वॉयस ओवर अर्टिस्ट है। विशिष्ट अतिथि चेतन आनन्द, पार्षद शीतल देओल, रेडियो जॉकी संतोष राव, अमित्र फांउण्डेशंस के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी. एल.बत्रा एडवोकेट ने बताया कि अमित्र थिएटर में कार्यकम होते रहते है यह एक विशेष कार्यक्रम था जो कि बहुत ही संगीतमय एंव साहित्य मय रहा।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारभ मुख्य अतिथि एंव सभी विशिष्ट एंव अति विशिष्ट अतिथि ने दीप जलाकर किया गया। बी.एल.बत्रा द्वारा सभी का तिलक लगाकर एंव पटका पहनाकर स्वागत किया गया। प्रसिद्ध गायक एंव सगीतकर भीम राज यदुवंशी द्वारा दिवगतं गजल गायक पकंज उदास की गजल" चिटठी आई है" से किया बी.एल.बत्रा अमित्र द्वारा" जब से जख्मों को सीने लगा हूँ जिंदगी खुल के जीने लगा हूँ की शानदार प्रस्तुति दी इसी कम में पी प्रतिक्षा द्वारा शानदार गजल व होली पर गीत प्रस्तुत किये। बी.एल. बत्रा के नये भजन एलबम " कान्हा तेरो रग" को रिलिज किया गया जिस पर नगर निगम बालिका इन्टर कालिज सिहानी की छात्राओ स्नेहा, अवनी, डोली, चादनी आदि ने नृत्य कर चार चांद लगा दिये। सचिव कमलेश संजीदा ने सभी की सराहना की।
अगले सत्र में शानदार कवि सम्मेलन हुआ जिसकी अध्यक्षता मीरा शलभ जी ने की एंव मुख्य अतिथि संजय वर्मा जी द्वारा अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा पार्षद शीतल देओल जी ने कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया एंव कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सस्कृति को जिवित रखते है। डा चेतन आनन्द जी द्वारा गजल व गीत से आनंदित किया, रेडियो जॉकी संतोष राव जी द्वारा एफ.एम. रेडियो के अनुभव रखे एंव अपनी आवाज से मन्त्र मुग्ध कर दिया एंव मंच का सचालन भी किया। सभी मेहमानों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रही थी अन्य सभी कवि एंव कवयित्रियों ने शानदार गीत गजल पढी जिसमें सीमा सागर, मामता ठाकुर, गीता गंगोत्री, निवेदिता शर्मा, बुलदंशहर से आई संगीता अहलावत, बी. के. वर्मा शैदी, संजीव शर्मा, कल्पना कौशिक, किरन रहेजा, राखी अग्रवाल, महेश कुमार आहुजा, अनिल अरोडा,
इस अवसर पर नगर निगम बालिका इन्टर कालेज सिहानी गाजियाबाद की प्रधानार्चाया श्रीमति सत्यवीर कौर शिक्षिका भारती जी, डी ब्लॉक रैपिडैन्ट वैलफेयर सोसाइटी से बी.एन.अग्रवाल, विजय कौशिक, अनिल कौशिक, सी.एस.सैनी, राकेश जैन, तरूण शर्मा, नवीन गर्ग, सुव्रत त्रिखा, विनोद शर्मा, आदि उपस्थित रहे। अतं में भजन छम छम नाचूं से कार्यक्रम का समापन किया गया एव बी.एल.बत्रा अमित्र द्वारा सभी को सम्मानित करते हुये भोजन पर आमंत्रित किया गया।