नई दिल्ली:"उत्तर पूर्वी ताहीरपुर स्थित चंद्रकला इंडेन गैस गदाम चंद्रकला इंडेन गैस के प्रोपराइटर डॉ राकेश रमन झा एवं कंपनी कमांडर बीएसएफ 167 बलवीर कुमार द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने का दिया संदेश" ! विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए ताहीरपुर चंद्रकला इडेन गैस में "सांसों की संजीवनी" मुहीम के अन्तर्गत बेलपत्र, कनेर, गुडहल, गुलमोहर, जगराडा, चमेली, तिकोमा आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वही के क्षेत्रीय निवासियों जिनमे विशेष रूप से साजिद चौधरी, मौलाना नसीम फारुखी,सत्येंद्र कुमार, जतिन कुमार शुक्ला, को सांग सूं, विजय वर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, दीप सिंह,सूर्य प्रकाश सिंह, अरुण शर्मा,राज बहादुर सिंह, अरविंद चौहान, रामशाबद गुप्ता, रजनीश, दुर्गेश एवं बीएसएफ के अनेकों जवान जिनमें सौदान सिंह, दयालु आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी अपनी भागीदारी दर्ज कराई। पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं और इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की सुरक्षा करनी होगी। पेड़ पौधों से जुड़े अनेक धार्मिक रीति-रिवाज भी हमें इसके लिए प्रेरित भी करते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश रमन झा एवं बलवीर कुमार और साथी ही में चैत्र के गणमान्य लोगों द्वारा सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देकर उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया और अपने संबोधन में कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्जिया और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की जरूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। अमूमन सभी महजबों में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। जन्म दिवस, वर्षगांठ इत्यादि अवसरों पर लोगों को बुके तथा गिफ्ट के स्थान पर पौधों को उपहार देना चाहिए ताकि अवसर चिरस्मरणीय के साथ-साथ पौधारोपण व्यापक रूप से हो सके। और कार्यक्रम के अन्त में चंद्रकला इंडेन गैस के प्रोपराइटर डॉ राकेश अमन झा द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ज्यादा पौधारोपण करने के साथ पौधो की सुरक्षा करने की बात कही।