दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित ताहीरपुर-दिलशान गार्डन में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन दिल्ली ईकाई द्वारा बेलपत्र, कनेर, गुडहल, गुलमोहर, जगराडा, चमेली, तिकोमा आदि के पौधे लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता जी ने संरक्षक के पद पर डॉ. राकेश रमण झा, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर अरूण शर्मा, दिल्ली प्रदेश सचिव के पद पर साजिद चौधरी को नियुक्ति पत्र देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार गुप्ता जी ने अपना बहुमूल्य समय निकालर दिल्ली पहुंचे और उनका नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय वर्मा, संरक्षक डॉ. राकेश रमण झा, उपाध्यक्ष अरूण शर्मा, महासचिव संजय कुमार, सचिव साजिद चौधरी के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि पौधे और पर्यावरण हमारी संस्कृति के हिस्से हैं और इन्हें बचाने के लिए हमें वृक्षों की सुरक्षा करनी होगी। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिन्दा नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने जीवन का कुछ पल निकालकर विश्व पर्यावरण दिवस, जन्मदिन, पुत्र-पुत्री के जन्मदिन, शादी की सालगिरह, शादी समारोह या अन्य किसी भी मौके पर एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे आने वाला कल हरियालियों से भरा रहेगा और हम सब स्वच्छ और हवादार वातावरण में जिंदगी का आनंद ले पाएंगे।
इस अवसर पर बीएसएफ के कमांडेंट बलवीर सिंह, दक्षिण कोरिया के कू सांग सू, राकेश कुमार गुप्ता, विजय वर्मा, डॉ. राकेश रमण झा, अरूण शर्मा, साजिद चौधरी, मौलाना नसीम फारुखी, सत्येंद्र कुमार, जतिन कुमार शुक्ला, दीप सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, राज बहादुर सिंह, अरविंद चौहान, रामशाबद गुप्ता, रजनीश, दुर्गेश, सौदान सिंह, दयालु सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन दिल्ली इकाई के महासचिव संजय कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के सभी जिलों में जल्द ही सशक्त टीम बनाकर संगठन का विस्तार किया जाएगा।