आज दिनांक 5 जून 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर थान सिंह की पाठशाला लाल किला दिल्ली 110006 में 'मेरी भूमि मेरा भविष्य' पर एक ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ पाठशाला के संस्थापक श्री थान सिंह जी एवं दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। बच्चों का पढाई के प्रति उत्साह देखकर सारन दीप कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने श्री थान सिंह जी के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं पेन भेंट किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में श्रीमती ममता कुमारी, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्रीमती शारदा रानी ने बच्चों को संबोधित किया तथा थान सिंह जी के प्रयास की सराहना की गई। श्री थान सिंह को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी की ओर से प्रतीक चिन्ह एवं पटके से सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा सुन्दर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गरीब बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए महान शिल्पकार श्री थान सिंह जी का दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी की टीम द्वारा अभिनंदन किया गया।