दिल्ली। केशव फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पदम श्री जितेंद्र सिंह शंटी के साथ मिल कर उनके झिलमिल कार्यालय और आवास पर कई तरह कर पौधे लगाए। इस अवसर पर केशव फाउंडेशन के केशव वर्मा और लोकेश वर्मा ने श्री जितेंद्र सिंह शंटी के आवास पर नीम, तुलसा आदि के पौधे लगाए ताकि इस उमस भरी गर्मी से आगे कुछ सालो में लोगो को राहत मिले। लोकेश ने मीडिया को बताया कि उनके भांजे केशव के कहने पर ये नेक काम करने का ख्याल आया। जितेंद्र शंटी ने मीडिया को बताया की इस कार्यक्रम को कर के केशव फाउंडेशन ने लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया हैं। यह एक यादगार आयोजन है जिसके दिल से तारीफ की जाए वो भी कम हैं। केशव इवेंट्स और केशव फाउंडेशन समय- समय पर इस तरह के आयोजन करके देश- समाज को एक अच्छा संदेश देता रहता हैं।