चंडीगढ़, 01 अप्रैल (): चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आज प्रजापति समाज की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें मुद्दा रहा कि कुम्हार समाज को हिसार से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुनीता शिल्पा वर्मा, कुरुक्षेत्र प्रजापति धर्मशाला के प्रधान दर्शन लाडवा, बीपीएचओ लीगल सैल के प्रदेश संयोजक एडवोकेट शौकीन वर्मा, बीपीएचओ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गोहाना ने वार्ता में बताया कि इस लोकसभा सीट पर हमारे समाज के तकरीबन 2 लाख 70 हजार वोट और बैकवर्ड क्लास के 3 लाख और एससी समाज के लगभग 2 लाख 87 हजार के आसपास वोट है। उन्होंने बताया कि हिसार लोकसभा के 3 हलकों में प्रजापति समाज का काफी असर है, जिसमें बरवाला, नलवा और आदमपुर हल्के हैं। समाज के नेताओं ने बताया कि प्रेसवार्ता का एजेंडा कांग्रेस पार्टी को इस बारे में जानकारी देना कि समाज की मांगों पर विचार किया जाए ताकि कुम्हार समाज का कैंडिडेट हिसार लोकसभा से मैदान में उतरे। उन्होंने कहा कि उनकी यह हमारी मांग काफी जायज है। प्रेसवार्ता के माध्यम से हम यह मांग करते हैं कि हमारे पास हिसार से बहुत ही सुयोग्य कैंडिडेट सुनीता शिल्पा वर्मा हैं, जो 20 साल से कांग्रेस पार्टी में काम कर रही है। 2004 में उन्होंने युवा कांग्रेस में महासचिव पद से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और वे महिला भी है। यदि कांग्रेस पार्टी ऐसा करती है तो उसमें वे एक महिलाओं को भी रिजर्वेशन देने की बात सटीक साबित होगी क्योंकि इस लोकसभा में तकरीबन सात लाख के आसपास वोट महिलाओं की वोट हैं। समाज के लोगो ने मांग करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सुनीता शिल्पा वर्मा को टिकट देती है तो वे काफी मार्जन से जीत दर्ज करेंगी। एडवोकेट शौकीन वर्मा ने बताया कि हिसार लोकसभा क्षेत्र के बरवाला हल्के से बीसी वर्ग से जय नारायण वर्मा विधायक रहे हैं। प्रो. परमानंद आर्य भी विधायक रहे हैं, रामनिवास घोड़ेला भी विधायक रहे हैं और वर्तमान में नलवा से विधायक बनने के बाद सरकार में डिप्टी स्पीकर बने रणबीर सिंह गंगवा हैं। इस सीट पर हमारे समाज के लोग पहले भी लोकसभा क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करते हैं। दर्शन लाडवा ने कहा कि पार्टियों ने यदि अबकी बार समाज के लोगो को टिकट दी तो इस जीत को वे बरकरार रखेंगे।बीपीएचओ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश गोहाना ने कहा कि आज तक किसी पार्टी ने भी बीसी-ए को टिकट देकर हरियाणा में एमपी उम्मीदवार नहीं बनाया है। प्रदेश भर में काफी वोट होने के बावजूद भी समाज की अनदेखी की जा रही है। आज प्रेसवार्ता में समाज के भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन जोकि एक गैर राजनीतिक संगठन है और पूरे इंडिया लेवल पर काम करता है, उसकी ओर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश प्रजापति गोहाना, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शौकीन वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण प्रजापति कैथल ने भी संगठन के माध्यम से मांग की है और संगठन की ओर से ईमेल और लिखित में लेटर भेजे हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को पत्र के माध्यम से मांग की है। इसके अलावा दर्शन लाल लाडवा जो कुरुक्षेत्र प्रजापति धर्मशाला के प्रधान ने भी मांग की है जोकि समाज को कोऑर्डिनेटर करते हैं, समाज का मुख्य तौर पर प्रतिनिधित्व करने वाले दर्शन लाडवा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इस मौके पर विनोद प्रजापति डेराबस्सी, मास्टर बलजीत, रामप्रसाद, जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति प्रदेश मीडिया प्रभारी बीपीएचओ आदि उपस्थित रहे।