गाज़ियाबाद। 30 मार्च 2024 को प्रतिष्ठित चैनल एवं पत्रिका ट्रू मीडिया समूह के प्रांगण में वरिष्ठ गीतकार डॉ. रमा सिंह की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि श्री शिवकुमार बिलगरामी तथा मुख्य अतिथि डॉ. चेतन आनंद और श्री राम अवतार बैरवा, विशिष्ट अतिथि, डॉ.ओमप्रकाश प्रजापति के सानिध्य
साहित्य की सरिता प्रवाहित हुई जिसमें सम्मानित मंच तथा डॉ.अवधेश तिवारी भावुक के सानिध्य डाॅ.राजेश श्रीवास्तव 'राज़' (गीतकार और छंदकार_ और डाॅ.उषा श्रीवास्तव 'उषाराज' (ग़ज़लकार व गीतकार) को विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना श्रीमती निधि भार्गव द्वारा की गई तथा सभी मंचासीन अतिथियों को सम्मान के रूप में शाल, पुष्पहार और श्री राम दरबार भेंट कर किया गया। इसके पश्चात डॉ. उषा श्रीवास्तव उषाराज के सुंदर संचालन में दिल्ली के प्रख्यात ग़ज़लकार डॉ. संजय जैन की पुस्तक "लम्स ए ग़ज़ल" का लोकार्पण हुआ। इसके पश्चात सभा में उपस्थित सभी साहित्यिक मनीषियों का सम्मान करते हुए उनके द्वारा काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. मनोज कामदेव, श्री जगदीश मीणा, डॉ. संजय जैन, श्रीमती निधि भार्गव मानवी, श्रीमती बबली सिन्हा, श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, डॉ सूक्ष्म लता महाजन, श्रीमती संतोष संप्रीति, श्रीमती ममता लड़ीवाल, श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव, श्री ज्ञानेंद्र प्रयागी, श्री प्रणव कुमार, डॉ. कविता मल्होत्रा, श्री संजीव कुमार, श्री नायाब नयन नीरज, श्री राम श्याम हसीन, श्रीमती सुकृति श्रीवास्तव, डाॅ.कामना मिश्रा, डॉ.अवधेश तिवारी, भावुक, श्रीमती पुष्पा राठौर, श्री अशोक कुमार, सुकृति श्रीवास्तव, शाश्वत श्रीवास्तव तथा कोमल उपस्थित रहे। सभी साहित्य मनीषियों ने एक से बढ़कर एक गीत, ग़ज़ल व दोहे पढ़े। कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम के आयोजक डॉ.राजेश श्रीवास्तव राज़ ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।