आज अमित्र फाउण्डेशंस द्वारा नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज में पूर्व में स्थापित बैडमिटनं कोर्ट का शुभारम्भ किया गया। परिक्षाकाल से उबर कर आई छात्राओं द्वारा प्रथम बार इस बैडमिटनं कोर्ट जो कि बी० एल० बत्रा एडवोकेट-अमित्र फाउण्डेशंस द्वारा स्थापित किया गया था पर खेल कर खुशी का इजहार किया। छात्राओं के चेहरे पर जो माव थे उनका वर्णन नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज मकनपुर की बैडमिटनं खिलाडियों व नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज सिहानी की छात्राओं ने भी खेल में प्रदर्शन किया अमित्र फाउण्डेशंस का यह प्रयास सभी वर्गों व सभी छात्र छात्राओं के लिये है इससे पूर्व नगर बालिका इन्टर कॉलेजर सिहानी में भी बैडमिटन कोर्ट की स्थापना व कोचिगं दी जा रही है नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज मकनपुर में भी बैडमिटन की कोचिंग दी जा रही है। कराटे की कोचिगं भी छात्र छात्राओं को विभिन्न सरकारी स्कूलों/कॉलेज में उपलब्ल कराई जा रही है व विभिन्न खेलों को सिखाया व खिलाया जा रहा है।
कॉलेज प्रधानाचार्या शबाना खातून जी द्वारा अमित्र फाउण्डेशंस का आभार व्यक्त किया एंव छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक किया एंव आशीवार्द दिया। प्रधानाचार्या शबाना खातून के आग्रह एवं अथक प्रयास के कारण ही यह सभी कार्य सम्पन्न हुयें। सभी कॉलेज स्टाफ की उपस्थिति एंव छात्राओं के उत्साह ने कार्यक्रम को उत्कृष्ट बना दिया।
प्रवीण खरबंदा जी एंव वाधवा जी जो कि स्वंय एक खिलाडी है ने छात्राओं को आशीवार्द दिये एंव खेलकर उनका प्रोत्साहत किया। अशोक श्रीवास्तव जी जो कि एक वरिष्ट समाजसेवी है तथा ऐसे कार्यक्रम में सभी को प्रात्साहित कर समाज में एक नया मार्ग प्रशस्त करते है अशोक श्रीवास्तव जी ने सभी को पुरस्कार दिये एंव सास्कृतिक कार्यक्रम के लिये छात्राओं की प्रशंसा की।
इस शुभारंभ के शुभ अवसर पर अमित्र फाउण्डेशंस के राष्ट्रिय अध्यक्ष बी. एल. बत्रा एडवोकेट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारा फाउण्डेशन समाज के हर वर्ग के लिये, शिक्षा के लिये, स्वास्थ के लिये, खेलों के लिये, साहित्य के लिये समपर्ति है और रहेगा।
तरूण शर्मा एडवोकेट सुव्रत त्रिखा एडवोकेट शिव कुमार गुप्ता एडवोकेट, धीरेन्द्र भदोरिया, अनिल सिन्हा द्वारा सभी छात्राओं को पुरस्कार दिये एंव अपनी उपस्थिति से पूर्ण सहयोग प्रदान किया। फाउण्डेशंस के एक्जिक्यूटिव मोहन राव व नितिन अग्रवाल द्वारा स्वागत किया गया। आज के इस प्रतिष्टित कार्यक्रम में नगर निगम बालिका इन्टर कॉलेज की सभी शाखाओं की अपस्थिति रही। कैला भटट्टा, सिंहानी एंव मकानपुर शाखा की छात्राओं ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संमा बांध दिया। नोडल अधिकारी अंजू सैनी जी द्वारा अमित्र फाउण्डेशसं के समाज के प्रति व शिक्षा के प्रति कार्यों की प्रशसां की
अतः में अमित्र फाउण्डेशंस की सचिव अंजू उपाध्याय द्वारा स्पष्ट किया कि हमारा उद्देश्य हर छात्र-छात्राओं को हर क्षेत्र में सफल बनाने के लिये प्रयासरत रहना है तथा फाउण्डेशंस के उददेश्य "आओ कुछ बेहतर करें" को चरितार्थ करना है।