गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस, राष्ट्रीय सेवा योजना और अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से विश्व शांति दिवस पर लगाये गये रक्तदान शिविर में 66 विद्यार्थियों ने विश्वहित में रक्तदान किया। मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका और अरिहंत चेरिटेबल एजुकेशनल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. अलका अग्रवाल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। वरदान सेवा संस्थान द्वारा संचालित रोटरी वरदान ब्लड बैंक की टीम ने मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस परिसर में रक्तदान शिविर लगाया। सभी रक्तदाता विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही उनका रक्त लिया गया। सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र और रक्तदाता कार्ड, फल, दूध आदि दिये गये। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डाॅ. अलका अग्रवाल ने बताया कि मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस रोटरी वरदान ब्लड बैंक की मदद से जनहित में हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करता है। इसमें मेवाड़ परिवार के सदस्यों के अलावा उनके विद्यार्थी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार के साथ शिविर में विक्रम कुमार गुप्ता, साहिल कुमार, मुस्कान सक्सेना, अदनान, खुशी अग्रवाल, सोनी कुमारी, मोहम्मद फैजान आलम, शुभम गुप्ता, निखिल आदि विद्यार्थियों ने विशेष योगदान दिया। रोटरी वरदान ब्लड बैंक की टीम में डाॅ. धीरज कुमार, धीरज शर्मा, विक्रांत सिंह, सतीश, चिराग, कुलदीप, अभिषेक, जीशान आदि शामिल थे।