आज दिनांक 25 फरवरी 2024 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली का पांच सदस्यीय दल श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जस्सको के नेतृत्व में सहकारी शैक्षिक भ्रमण पर राष्ट्रीय सहकारी संघ नेपाल मुख्यालय काठमांडू पहुंचा। जहां दल का गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जस्सको भ्रमण दल द्वारा राष्ट्रीय सहकारी संघ नेपाल की नव निर्वाचित अध्यक्षा एवं सांसद नेपाल माननीया श्रीमती ओम देवी मल्ला के लिए अभिनंदन पत्र एवं शाल भेंट किया गया।जिसे श्रीमती चित्रा कुमारी थामसुहांग महाप्रबंधक राष्ट्रीय सहकारी संघ नेपाल द्वारा ग्रहण किया गया।इस अवसर पर एन सी एफ नेपाल आडिटोरियम में सहकारिता पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें नेपाल सहकारी आंदोलन में भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। नेपाल देश की प्रगति एवं महिला सशक्तिकरण में सहकारिता की भूमिका पर श्रीमती चित्रा द्वारा प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में जस्सको डायरेक्टर श्री विजय सिंह, श्रीमती शारदा रानी, श्रीमती रेनू यादव, श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती रामिला श्रेष्ठ,श्रीमती बिमला श्रेष्ठ ने भांग लिया।