आज दिनांक 28 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र के तत्वावधान में मेघालय, उड़िसा, कर्नाटक तथा गुजरात से अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहकारी समितियों के अध्यक्षो का 24 सदस्यीय दल के सहकारी शैक्षिक भ्रमण पर जय श्री शारदा कोआपरेटिव टी सी सोसायटी लि के दिलशाद गार्डन कार्यालय पहुंचने पर समिति सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन एवं प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। माननीय श्री प्रीतम सिंह जी पूर्व निदेशक केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्य अतिथि एवं डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार,प्रमुख वक्ता द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्री पीतम सिंह जी ने बताया कि शिक्षा ही वह शक्ति है जिसके बल पर सामाजिक भेद भाव का मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली किसी भी तरह की कठिनाई के लिए आप मुझे याद करेंगे तो मैं इसे अपना सौभाग्य समझूंगा। सहकारी शैक्षिक भ्रमण के सुन्दर आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बुलाने के लिए श्री सिंह ने जस्सको समिति का आभार व्यक्त किया।श्री दांगी जी ने कार्यक्रम में बताया कि 32 वर्ष पहले श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा 52 सदस्यों तथा 5200 रूपए से आरंभ हुई जय श्री शारदा कोआपरेटिव सोसायटी आज 4000 सदस्यों को 4 लाख रुपए का ॠण मात्र 12 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध करा रही हैं। समिति के सुयोग्य कर्मचारियों के बल पर आज समिति अपने तीन कार्यालय क्रय कर चुकी है। जिनकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ है। गुजरात अहमदाबाद की सेवा (सेल्फ एम्पलाइ वीमेन एसोसिएशन फैडरेशन) की मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि सेवा 106 सहकारी समितियों की फैडरेशन है जिसके नो लाख महिला सदस्य हैं तथा 13 देशों में कार्यरत हैं। कार्यक्रम में जस्सको की ओर से पटका पहना कर सभी प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। गरमागरम चाय की चुस्कियों के साथ स्वादिष्ट नाश्ते का सभी प्रतिभागियों द्वारा आनंद लिया गया।भ्रमण दल के संयोजक श्री प्रशांत राणा ने जस्सको प्रबंधक मंडल की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पीतम सिंह जी को जस्सको की ओर से शाल एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केन्द्र के तत्वावधान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहकारी समितियों के अध्यक्षो का 24 सदस्यीय दल का गर्म जोशी से स्वागत किया
December 31, 2023
0