आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से लाल किला पार्किंग स्थित थान सिंह की पाठशाला में गरीब एवं अनाथ बच्चों की नेत्र जांच की गई। कैम्प का शुभारंभ डॉ सुशील कुमार विमल उपायुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, डॉ शैलेन्द्र सभरवाल डायरेक्टर पब्लिक हेल्थ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल एवं श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन अध्यक्ष दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिमन्यु सिंह,डा रामसिंह पाराशर जी, श्री नवल चौहान जी प्रबंधक, श्री वेदप्रकाश सहायक प्रबंधक, कुमारी ज्योति, श्री विशाल जी, आनन्द पाल चौहान, श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल, श्री निर्दोष तेवतिया ,श्री आशबीर सिंह , डॉ आयुष एवं श्री आशीष कुमार ने भाग लिया। श्री थान सिंह जी के नेतृत्व में स्थापित इस पाठशाला के बारे में जानकर सभी लोग बहुत हर्षित हुए। डॉ सुशील कुमार विमल जी ने थान सिंह जी एवं कैम्प आयोजकों को बधाई दी तथा डॉ श्राफ होस्पिटल एवं दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।