आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के सौजन्य से 'जलवायु परिवर्तन समस्यायें एवं चुनौतियां ' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डॉ सुशील कुमार विमल उपायुक्त स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं डॉ संजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विज्ञान अध्यापक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। परिचर्चा में डॉ ईश्वर सिंह डायरेक्टर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, डॉ विजय पंचरत्न आस्ट्रेलिया, श्री पार्थ मोरे सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर दिल्ली सरकार, श्री एस सी प्रधान प्रधानाचार्य दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन ट्रेनिंग सेंटर दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के पूर्व मुख्य कार्यकारी श्री एन सत्यनारायण जी, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज नई दिल्ली के पूर्व उप महाप्रबंधक श्री आनन्द चौहान तथा दिल्ली सरकार के मेंटर डॉ अशोक तिवारी द्वारा संबोधित किया गया। इस अवसर पर दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर की ओर से फाइनेंसियल मेनेजमेंट, साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल अरेस्ट पर एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह में डॉ सुशील कुमार विमल, डॉ संजय सिंह, डॉ ईश्वर सिंह, डॉ विजय पंचरत्न, श्री पार्थ मोरे,निशुल्क नेत्र जांच शिविर में डॉ श्राफ चैरिटी आई होस्पीटल के प्रबंधक श्री रचित निगम, होम्योपैथी के डा रामसिंह पाराशर, आयुर्वेदाचार्य डॉ संजय कुमार, प्राकृतिक चिकित्सा के डॉ नीतू जैन को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया तथा शाल से सम्मानित किया गया। जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता पैदा करने हेतु इस अवसर पर जस्सको की ओर से एक बैग का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में जस्सको के अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह, उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी, दिल्ली उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सूबे सिंह पाराशर जी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया तथा बढ़ते प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न प्रवक्ताओं द्वारा बताए गए टिप्स अपनाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत श्रीमती गुड्डी एवं श्रीमती प्रीति दो जरूरत मंदों को जस्सको की ओर से निशुल्क सिलाई मशीन भेंट की गई।