आज़ दिनांक 20 नवंबर 2024 को दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि के तत्वावधान में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा पूर्वी दिल्ली में जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के कार्यालय प्रांगण में दिल्ली में प्रदूषण की समस्या एवं समाधान पर ओनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार एवं डॉ अशोक तिवारी पूर्व मेंटर शिक्षा निदेशालय दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ नीतु जैन ने बताया कि वायु प्रदूषण से बचाव के लिए हमें यातायात के लिए सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए। पूर्व विज्ञान अध्यापक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने वायु प्रदूषण के कारणों एवं समाधान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
डॉ अशोक तिवारी जी ने अपने संबोधन में दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ रवि अंबिस्ट अध्यक्ष गोवर्नमेंट एम्प्लॉई कोआपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से भारत सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली की जनता सभी को संयुक्त प्रयास करना होगा। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के किसानों को पराली जलाने से बचना होगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ एम पी एस दांगी जी द्वारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को निशुल्क मास्क वितरित किए गए।
Very nice efforts by team
ReplyDeleteVery nice efforts by the team of Delhi Health Care
Delete