जनपद पूर्वी दिल्ली कड़कड़डूमा स्थित पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय एजीसीआर कालोनी में एक ओर जहां प्राथमिक विभाग के कक्षा प्रथम व द्वितीय के नन्हे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में भाग लिया जिसमें उन्होंने प्रकृति से जुड़े पात्रों का अभिनय किया अन्य गतिविधियां जैसे नृत्य कविता वाचन आदि का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
बाल दिवस के उपलक्ष्य में कब्ज व बुलबुल के विद्यार्थियों ने भी विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी ओर माध्यमिक विभाग की बात की जाए तो कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने नेहरू जी के जीवन पर एकांकी,समूह गान, कविता वाचन, प्रश्नोत्तरी और मोहक नृत्य आदि से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि सभी कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अंजलि जैन और मुख्याध्यापक श्री नरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।