आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को जस्सको रिकवरी सहायक श्री राकेश कुमार त्यागी जी की सेवा निवृत्ति पर भव्य आयोजन जस्सको कार्यालय प्रांगण सी-529 एल आई जी फ्लैटस ईस्ट आफ़ लोनी रोड़ पर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार डॉ एम पी एस दांगी जी एवं जस्सको उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री राम सिंह पाराशर डायरेक्टर एवं श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि द्वारा श्री राकेश कुमार त्यागी जी उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। समिति की ओर से श्री त्यागी जी को सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा शाल से सम्मानित किया गया। समिति स्टाफ ने रामचरितमानस,जाता तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर श्री राकेश कुमार त्यागी जी के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया।
सारन दीप कोआपरेटिव सोसायटी के स्टाफ द्वारा प्रतीक चिन्ह तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार त्यागी जी के सुयोग्य सुपुत्र श्री मिथुन त्यागी जी उपस्थिति ने कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की। सेवा निवृत्ति समारोह पर भव्य आयोजन के लिए श्री राकेश कुमार त्यागी जी द्वारा समिति का आभार व्यक्त किया गया। सभी प्रतिभागियों ने समिति द्वारा आयोजित उत्कृष्ट जलपान का आनंद लिया। श्री राकेश कुमार त्यागी जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रसाद स्वरूप मिष्ठान भेंट किया।
जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया द्वारा श्री राकेश कुमार त्यागी जी के कार्य एवं व्यवहार की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र कुमार, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती सविता रानी, कुमारी डिंपल, श्री सोहन पाल, श्री उज्ज्वल मलिक, श्री मुकेश कुमार एवं श्री रिंकू जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जस्सको
