अमर शहीद लाला लाजपत राय की जयंती पर वरिष्ठ नागरिक केंद्र में विचार गोष्ठी का आयोजन
January 30, 2026
0
अग्र रत्न पंजाब केसरी अमर शहीद लाला लाजपत राय की जयंती पर भुवनेश सिंघल ने भजनपुरा के वरिष्ठ नागरिक केंद्र में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। भुवनेश सिंघल ने अपने संबोधन में लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि लाला जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है, उन्होंने अंग्रेजों की बर्बरता को झेलते हुए अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया, हम सब उनके इस त्याग के ऋणी है। लाला जी का यह बलिदान अनेकानेक पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा कि भारत की सेवा यदि प्राण भी न्यौछावर करने पड़े तो किंचित भी विचलित नहीं होना चाहिए। अन्य वक्ताओं में अमर झा, नरेंद्र मोरल, मुन्नी लाल तिवारी व शोभा द्विवेदी ने बताया कि साइमन कमीशन जैसे काले कानून का विरोध करने वाले लाला जी का बलिदान हम भारत वासियों को युग युगों तक प्रेरणा देगा। इस अवसर पर जीतू कश्यप, सौरव रोमी, सुरेंद्र सोनी, संजय चौरसिया, छोटू पंडित, मंजू तिवारी, उमेश कुमार, मनोज रतिया, इंद्रपाल, विश्वजीत मिश्रा आदि सर्वसमाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
