26 जनवरी 2026 को बुलढाना अर्बन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी बुलढाना, महाराष्ट्र की तीन सदस्यीय टीम शैक्षिक भ्रमण पर जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि दिल्ली पहुंचने पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा उसका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जस्सको निदेशक श्रीमती ममता कुमारी जी ने टीम के सम्मान में मध्याह्न भोजन का आयोजन किया गया। पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार डॉ एम पी एस दांगी जी द्वारा शैक्षिक भ्रमण दल को चाय पर आमंत्रित किया गया। तत्पश्चात शैक्षिक भ्रमण टीम ने जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी के दिलशाद गार्डन तथा एल आई जी फ्लैटस ईस्ट आफ़ लोनी रोड़ स्थित कार्यालयों का भ्रमण किया। सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन जी द्वारा समिति की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। समिति द्वारा सामुदायिक उत्तर दायित्व के अंतर्गत वर्ष भर चलाये जा रहे सामाजिक सेवा कार्यों की शैक्षिक भ्रमण टीम द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
संध्या काल में शैक्षिक भ्रमण टीम ने बुराड़ी पहुंच कर जस्सको अध्यक्ष श्री शिव दत्त सिंह त्यागी जी से मुलाकात की जहां अध्यक्ष जी द्वारा दिल की गहराई से उनका स्वागत किया गया।
17 लाख सदस्यों,सात हजार वेतन भोगी कर्मचारियों,480 आफिस तथा 400 वेयर हाउस की बुलढाणा अर्बन की भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 जनवरी 2026 को शैक्षिक भ्रमण टीम का जस्सको कार्यालय प्रांगण में जस्सको उपाध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में अभिनंदन
किया गया तथा बुके,शाल तथा जस्सको प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सहकारिता आंदोलन में बुलढाना अर्बन क्रेडिट के फाउंडर चेयरमैन माननीय श्री राधे श्याम चांडक (भाई जी), डॉ सुकेश झंवर तथा श्रीमती कोमल झंवर की अति महत्वपूर्ण भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। शैक्षिक भ्रमण टीम द्वारा जस्सको प्रबंधक मंडल को बुलढाणा शैक्षिक भ्रमण टीम द्वारा बुलढाना अर्बन में पधारने हेतु आमंत्रित किया गया। दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक के पूर्व उप महाप्रबंधक श्री आनन्द चौहान जी द्वारा कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की गई। कार्यक्रम में जस्सको निदेशक श्रीमती ममता कुमारी, श्री आशीष कुमार एडवोकेट, प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सोहन पाल, श्रीमती सविता, कुमारी डिम्पल, श्री आसबीर सिंह, श्री उज्ज्वल मलिक , श्री बीर सिंह एवं श्रीमती बिंदेश्वरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्री सुधाकर शिवाजी मानवतकर टीम लीडर, श्री आदित्य सुधाकर मानवतकर तथा अभिजीत कृष्णराव सवडकर ने जस्सको प्रबंधक मंडल द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में निरंतर किये जा रहे विशिष्ट प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
