आज़ दिनांक 13 अक्टूबर 2024 को सारनदीप को आपरेटिव अर्बन टी सी सोसायटी लि की वार्षिक आम सभा शिव देवता धर्मशाला हरदेव पुरी पूर्वी दिल्ली में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। समिति द्वारा सदस्यों की शेयरमनी पर 8 प्रतिशत लाभांश घोषित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सागर किशन वाडकर जी एडवाइजर रिसर्च एंड स्टडी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली, डॉ रमेश वर्मा जी, सीनियर मैनेजर मार्केटिंग इफको, श्री ब्रज वीर दहिया राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय पंचायती राज संगठन, श्री राम चरण सिंह साथी वरिष्ठ समाजसेवी, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार, श्री आनन्द पाल चौहान उप महाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज नई दिल्ली, डॉ एम पी एस दांगी जी पूर्व उप शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार, वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरि सिंह वर्मा जी, श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल अध्यक्ष सारन दीप को आपरेटिव अर्बन टी सी सोसायटी एवं गजेन्द्र पाल सिंह सारन सचिव जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी, श्री निर्दोष तेवतिया, श्री संतराम जी,श्रीमती ममता कुमारी, श्रीमती राज रानी कौशिक, श्री आशवीर सिंह, श्री सोहन पाल, कुमारी अंशुल, मोंटी एवं श्रीमती अन्नु रानी ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि डॉ सागर किशन वाडकर जी द्वारा जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के सहयोग से इस अवसर पर सहकारी विचार गोष्ठी के आयोजन की भूरि प्रशंसा की गई। सोसाइटी के वैधानिक कानूनों की जानकारी दी गई । भारत सरकार द्वारा नये सहकारिता मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया।
आनन्द पाल चौहान पूर्व उप महाप्रबंधक दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव बैंक दरियागंज नई दिल्ली एवं श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी ने बताया कि आज श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन के द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा भारत के पड़ोसी देशों में भी होती है। सभा के अंत में बैठक अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा बैठक में कम उपस्थिति के लिए लताड़ा गया तथा बैठक की समाप्ति की घोषणा की।