दिल्ली विश्वविद्यालय के
श्री वेंकटेश्वर महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशेष व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकगण कर्मचारीगण एवं छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष तनेजा अध्यक्ष, संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट एवं अध्यक्ष गवर्निंग बॉडी, राम लाल आनंद कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय और मुख्य वक्ता के रूप में अनिल शर्मा जोशी पूर्व उपाध्यक्ष,केंद्रीय हिंदी संस्थान भारत सरकार एवं पूर्व संस्कृति एवं भाषा सचिव, हाई कमीशन फिजी एवं इंग्लैंड शामिल हुए। संयोजिका डॉ. नमिता पाण्डेय, सचिव डॉ. जितेंद्र वीर कालरा, हिंदी विभाग के प्रभारी, डॉ जय विनोद इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। महाविद्यालय में राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन समिति के संयोजन में विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता और कर्मचारियों के लिए टंकण प्रशासनिक शब्दावली प्रतियोगिता और शिक्षकों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। टंकण,प्रशासनिक शब्दावली नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आयोजित प्रतियोगिता में वनस्पति विभाग से अनिल कुमार गौर को प्रथम पुरस्कार,छात्रावास में कार्यरत विकास मिश्र को द्वितीय पुरस्कार, सांख्यिकी विभाग से मनीष मेहरा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। ।कार्यक्रम का शानदार संचालन हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ.ध्रुव कुमार ने किय। प्राचार्य प्रो वी रवि के दिशा निर्देशन में ये कार्यक्रम संपन्न हुआ।