दिल्ली विकास मिश्र
श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में श्री वेंकटेश्वर कॉलेज और कॉलेज की प्राणिविज्ञान सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 16 अक्टूबर,2024 को कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। मैक्स स्मार्ट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल साकेत के सहयोग से ये फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है।इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में आई स्पेशलिस्ट, टीथ स्पेशलिस्ट,ईयर स्पेशलिस्ट आदि हेल्थ के एक्सपर्ट शामिल होगे।
इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में ब्लड टेस्ट,ब्लड शुगर टेस्ट, कोल्सस्ट्राल,ब्लड प्रेशर, बोन चेकअप आदि जैसे अनेक टेस्ट होगे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो वी रवि के दिशा निर्देशन में,संयोजिका डॉ अनीता वर्मा के सानिध्य में और सह संयोजक डॉ जयराज और डॉ रिचा मिश्रा के सहयोग से चेकअप कैंप का आयोजन संभव हुआ है।सोसाइटी की अध्यक्ष हर्षिता और उपाध्यक्ष आर्यन सभी छात्रों के साथ बातचीत करके इस फ्री हेल्थ चेकअप कार्यक्रम को सफल बनाने का भरसक प्रयास कर रहे है। ज्यादा से ज्यादा छात्र,फैकल्टी और नॉन टीचिंग स्टाफ के लोगों को इसका फायदा मिल सके इस बात का पूरा ध्यान भी रख रहे है।।इस फ्री हेल्थ चेकअप को सफल बनाने में कॉलेज के छात्र, सुजान सिंह यादव,अनुभव शुक्ला भी सभी छात्रों के साथ मिलकर लोगों तक इस कैंप की जानकारी पहुंचा रहे है जिससे लोग इस हेल्थ चेकअप कैंप में शामिल होकर इसका लाभ उठाएं।