नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान में 8 सितंबर 2024 को साहित्य उपवन रचनाकार मंच का द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंच के अध्यक्ष रोहित कुमार रोज के कुशल मार्गदर्शन में बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश के कोने-कोने से बहुत ही सुधि श्रेष्ठ सम्मानित साहित्यकारों ने बढ़- चढ़कर भाग किया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि डॉ. रमा सिंह, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राकेश सक्सेना, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता सक्सेना, आ. ओमप्रकाश प्रजापति, आ. वीना गुप्ता, मंच के मार्गदर्शक डॉ. अशोक कुमार मयंक एवं मंच के अध्यक्ष रोहित रोज रहे। सभी श्रेष्ठ अतिथियों का द्वार पर रोली चंदन का टीका लगाकर बड़े ही आदर भाव से स्वागत किया गया। सम्मानित अतिथि जनों के दीप प्रज्वलन के बाद सभी के द्वारा मां शारदे को पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ आ.सुधा बसोर सौम्या द्वारा मां शारदे की सुमधुर वंदना से किया गया। तत्पश्चात अंशी कमल के द्वारा बहुत ही सुमधुर कंठ से सुंदर स्वागत गीत से उपस्थित सभी श्रेष्ठ जनों का स्वागत किया गया। मंचासीन सभी श्रेष्ठ अतिथियों ने प्रभाव शाली उद्बोधन और सुमधुर काव्य पाठ किया एवं उन्हें सुंदर जयपुरी पगड़ी, शील्ड , अंग वस्त्र और शाल पहना कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
देश के कोने-कोने से एकत्रित सभी श्रेष्ठ साहित्यकारों ने विविध विधाओं में अपने सुमधुर कंठ से शानदार स्वरचित रचनाओं का पाठ किया और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया जिनमें प्रमुख रूप से श्री राजपाल यादव राज (गुरुग्राम), डॉ. ममता झा “रूद्रांशी”,दिल्ली, जगदीश गोकलानी (ग्वालियर), मनोज कुमार तिवारी मनसिज(मध्यप्रदेश), कर्मेश सिन्हा तन्हा, अनु तोमर (गाजियाबाद), दिनेश कुमार, इरशाद हुसैन, गौरव दत्त शर्मा, मुकेश शर्मा अनमोल, कृष्ण गोपाल सोलंकी, शैलजा दुबे (गुरुग्राम), डॉ विनीत मिश्रा अविरल, दिनेश आनंद, सीमा पटेल, शांत्वना सिंह शुक्ला, युद्धवीर सिंह बिष्ट (उत्तराखंड), डॉ. मनोज कुमार रिछारिया (मध्यप्रदेश), हुमा खातून, अर्चना झा, सीमा भड़ाना, प्रेरणा सिंह, रवि कुमार झा, मोहम्मद आसिफ खान (बहराइच), डॉ नरेश सागर (हापुड़), रमन ध्यानी (उत्तराखंड), निवेदिता शर्मा, सुमन किमोठी(उत्तराखंड), अनीता जोशी(उत्तराखंड),सिद्धि डोभाल (उत्तराखंड) करुणा अथैया किरण (उत्तराखंड), अलका जैन आनंदी (महाराष्ट्र) और अंशी कमल (उत्तराखण्ड) प्रमुख रहे। सभी रचनाकारों को अंग वस्त्र, शील्ड और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो सत्र में विभाजित कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से जलपान के साथ शुरू किया गया, शाम 5:30 बजे तक निर्बाध रूप से एक शानदार कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अंत में मंच के अध्यक्ष रोहित रोज ने उपस्थित सभी गणमान्य रचनाकारो का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया। इस भव्य कार्यक्रम का शानदार संचालन आर डी गौतम विनम्र के द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। साहित्य उपवन रचनाकार की व्यवस्थापिका कार्यकारी अध्यक्षा संगीता मिश्रा ने पटल पर वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में सैंकड़ो रचनाकारों को सम्मानित करके मंच का गौरव बढ़ाया।