दिल्ली विकास मिश्र
अनन्या फाउंडेशन के सौजन्य से तृतीय अधीरा कवि सम्मेलन एवं साहित्य सम्मान समारोह का आयोजन क्रिएटिव अनलॉक,दिल्ली में संस्थापिका अनुराधा पाण्डेय और विक्रांत के संयोजन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की संयोजिका अनुराधा पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि देश भर से 30 से कवि और कवयित्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए।आमंत्रित कवियों में बेहतरीन तरन्नुम के शायर कमल पुंडीर,आयुषी गुप्ता,दिव्यांश दिव्य,रागिनी झा, डॉ जय सिंह आर्या,के डी बिंदास,प्रेम बिहारी मिश्र,दिलदार देहलवी,शैलेंद्र पांडे शैल,राजेश प्रभाकर,संजीव निगम, जया पंत, उषा सिंह,उषा शर्मा,कुसुम सिंह,सुधांशु दुबे,राधा गुप्ता,अनुभव शर्मा,अमन अनंत मिश्र,सुनीता सिंह,सोनिया अक्स सोनम, राम श्याम हसीन, विपिन मिश्र,गोविंद गुप्ता,संजय गिरी,विकास मिश्र सागर, भास्कर आनंद, ऋतु रस्तोगी,प्रेम चन्द्र सिंह भगवती सुपियाल,इंद्रजीत सुकुमार,निशांत पवन जैन आदि कवि शामिल हुए।अक्षय तेवतिया ने कैमरा सम्भाला। इस कार्यक्रम स्थल की संचालिका गिरिका बत्रा को अनुराधा पाण्डेय ने सराहना की और उनको सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जय सिंह आर्या ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम बिहारी मिश्र और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र पाण्डे और के डी बिंदास शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वाणी वंदना से हुआ।सभी कवियों ने अपनी लाज़बाब प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम में संस्थापिका अनुराधा पाण्डेय ने के डी बिंदास को उनके शानदार गीत के लिए 1100 रुपए की नगद धन राशि एवं चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया।अन्य सभी सम्मानित साहित्यकारों को अनन्या फाउंडेशन की तरफ से मेडल,मोमेंटो और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष के सभी के काव्य पाठ की समीक्षा करते हुए अपना अध्यक्षीय उद्बोधन भी दिया।संस्था की तरफ से अनुराधा पाण्डेय के अनुमोदन पर विकास मिश्र सागर ने सभी सम्मानित अतिथि कवियों को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के धन्यवाद दिया। अंत में स्नैक्स और चाय के साथ अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन किया गया।