दिनॉंक 11.09.2024 को ऑल इण्डिया गार्ड्स काउंसिल, के केंद्रीय कार्यसमिति के आह्वान पर दिल्ली मण्डल एवम नई दिल्ली ब्रॉंच के संयुक्त तत्वावधान में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के बाहर (डिवीजनल कार्यालय के समीप) लाइन बॉक्स हटाए जाने के प्रशासनिक आदेश के खिलाफ दिल्ली मण्डल के सामान्य अध्यक्ष एवम नई दिल्ली के अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में प्रातः दस बजे से सायं छह: बजे तक शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया। इसमें दिल्ली मण्डल के सभी मुख्यालय सहित, प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा, मथुरा, वीरांगना लक्ष्मीबाई,अम्बाला, बठिण्डा,लुधियाना, अमृतसर, एवम मुरादाबाद आदि के अनेक ट्रेन मैनेजर सम्मिलित हुए।
रनिंग रूम में आराम कर रहे ट्रेन मैनेजर और नई दिल्ली आगमन होने वाली गाड़ियों के ट्रेन मैनेजर के साथ अपना रेस्ट आदि त्याग कर घरों से निकलकर अनेक साथी इस धरने में उपस्थित हुए। इस अवसर पर अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में स्टेशन डायरेक्टर नई दिल्ली एवम मण्डल रेलवे प्रबंधक, दिल्ली मण्डल को लाइन बॉक्स न हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। इसमें नई दिल्ली के ब्रांच सचिव नरेश राम, तुगलकाबाद के ब्रांच सचिव एवम सहा. मण्डल सचिव सुरेश सिंह कोश्यारी, ब्रांच सचिव गाजियाबाद ओमकार सिंह तथा अन्य ब्रांचों के सदस्य एवम पदाधिकारी तथा केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य ओम प्रकाश शुक्ल भी साथ रहे।
लाइन बॉक्स के समर्थन में आयोजित इस धरने को सफल बनाने में अन्य स्टेशन कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया। दिल्ली मण्डल के समस्त मुख्यालयों पर यह शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया गया।
धरने की प्रमुख मॉंगें इस प्रकार रहीं ---
01) ट्रेन मैनेजर एवम लोको पायलट के लाइन बॉक्स जारी रखे जाएं।
02) यदि लाइन बॉक्स हटाया जाता है तो समस्त उपकरण ब्रेकवैन/ईंजन में उपलब्ध करवाए जाएं।
03) लाइन बॉक्स से संबंधित केस अभी माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। अंतिम फैसला आने तक लाइन बॉक्स हटाने का आदेश वापस लिया जाय।
04) 20 किलो वजन के संरक्षा उपकरण ट्रॉली बैग में ढोने की अतार्किक नीति को बदला जाय।
सादर धन्यवाद
ए के सिंह
मण्डल सचिव/दिल्ली एवम केंद्रीय कोषाध्यक्ष
ऑल इण्डिया गार्ड्स काउंसिल