श्री राम लीला महोत्सव 2024 का शुभ आरंभ भूमि पूजन से आरंभ हुआ | श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा D.D.A. उत्सव ग्राउंड आई० पी० एक्स०, में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अंकुर चावला व श्रीमती चारु चावला की अध्यक्षता में मनाया गया | लीला कमेटी के चेयरमैन व्यापारी नेता श्री दिलीप बिंदल ने मान्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि इस वर्ष भी लीला कमेटी अपनी परंपरा के अनुसार लीला कमेटी की रिसर्च कमेटी लीला के प्रधान श्री सुरेश बिंदल व लीला निदेशक श्री सुमन गुप्ता द्वारा नऐ अच्छुत नये प्रसंगो का मंचन करेंगी | इस वर्ष “मंदोदरी द्वारा महाबली रावण की नाभि में अमृत की स्थापना” की लीला का मंचन होगा |
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री रमेश गर्ग, शाहदरा साउथ के अध्यक्ष श्री संजीव कपूर, डिप्टी चेयरमैन श्री संजीव सिंह, पूर्व पार्षद कांग्रेस के नेता गुरु चरण सिंह राजू, आप पार्टी के नेता श्री सोनू सिसोदिया, पूर्व महिला पार्षद श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती अपर्णा गोयल, श्रीमती बबीता खन्ना, पूर्व महापौर श्री श्याम सुंदर अग्रवाल, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा० अनिल गोयल, व्यापारी नेता श्री रमेश शर्मा (पिल्लु जी), श्री राम भाई गुप्ता, लीला कमेटी के मुख्य संरक्षण श्री विपिन गुप्ता, श्री राजू भाई दवे ने ने नवग्रह, भगवान गणेश व भगवान विश्व कर्मा की पूजा की |
लीला के वाईस चेयरमैन चंद्र भान बंसल, श्री अरुण गुप्ता, कार्यकारी प्रधान श्री राजकुमार गुप्ता, मंत्री श्री मुकेश कौशिक, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल, मुख्य संयोजक श्री अश्वनी वत्ता, कार्यक्रम संयोजक श्री अनिल गोयल, श्री विकास बंसल, श्री सतेन्द्र अग्रवाल, श्री अजय आनंद, श्री अनीश बिंदल, श्री एल. सी. शर्मा, श्री योगेंद्र बंसल, श्री मदन मोहन खत्री ने पूजित हनुमान ध्वज को सभी की उपस्थिति में लीला स्थल में स्थापित किया |
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा ने लीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान श्री सुरेश बिंदल व उनकी टीम को बधाई दी तथा कहाँ कि मैं कई वर्षों से लीला दर्शन के लिए यहां आता हूं यहां का मंचन व व्यवस्था अति सुंदर होती है भगवान राम की लीला हमें - समाज – राष्ट्र व विश्व को प्रेरणा प्रदान करती है|
विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा ने भगवान गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी को बधाई दी तथा लीला चन में सभी तरह का सहयोग देना का अश्वासन दिया उनके अनुसार लीला मंचन केवल धार्मिक कार्य ही नहीं बल्कि आर्थिक व्यवस्था में भी बड़ा योगदान करती है | जिनके पास हैं उनसे लेकर जिनके पास नहीं है उन्हें पहुंचाती है | वर्तमान में दिल्ली में 600 के आसपास लीला कमेटीया हैं
जिनका कूलबजट लगभग 800 करोड़ के आस पास है | लगभग प्रत्येक लीला में 1000 घंटे कार्यदिवस के बनते हैं लीला कमेटी के संरक्षण श्री तरुण गुप्ता श्री राजीव तागड़ी, श्री सुधीर अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया लीला के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन किया | लीला प्रधान सुरेश बिंदल के अनुसार इस वर्ष प्रत्येक दिन भगवान श्री राम की परंपरायुक्त लीला के साथ एक नया प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा