पर्यावरण को सुरक्षित एवं संवर्द्धित करने हेतु मॉडर्न कॉलेजऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मोहननगर,गाजियाबाद के पर्यावरण क्लब एवं कमेटी फ़ॉर एक्सटेंशन एक्टिविटीज एंड कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम, व अमृत मंथन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सौजन्य से एक तीन दिवसीय वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज दिनांक 9 जुलाई 2024 को इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ मिल्टन अकैडमी, करहैड़ा के प्रांगण से किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मिल्टन अकैडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी केसाथसभीछात्र छात्राओंव शिक्षकोने सम्मिलित होकर अत्यंत जोश व उत्साह के साथ विभिन्न प्रकार के वृक्षों जैसे जामुन,अशोक,बरगद,पीपल, नीम,आम आदि का रोपण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर निशा सिंह ने सभी को वृक्षारोपण के बारे में जागरूक किया व कहा की वृक्षारोपण हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए क्योंकि वृक्षों के द्वारा ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है ।इस कार्यक्रम की समन्वयक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता डॉ रजनी शर्मा रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएंउ पस्थित रहे।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहननगर,गाजियाबाद