आज शहर के प्रबुद्ध वर्ग की बैठक शीघ्र ही होने वाले विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए बी एल बत्रा एडवोकेट के आर डी सी स्थित कार्यलय पर हुई। जिसमें यह विचार किया गया कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हीं संगठन को मजबूत किया जाए अवसर दिया जाए जिस वर्ग का कोई प्रतिनिधित्व अभी नहीं है और इस वर्ग को अभी तक कोई उचित स्थान भी नहीं दिया गया है । मुख्य राजनीतिक दल अपना प्रत्याशी घोषित करें ऐसे वर्ग से घोषित किया जाए जिस वर्ग ने देश की सेवा की हो, बलिदान दिया हो और आज भी अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं। सभी उपस्थित सद्स्यों द्वारा यह तय किया गया कि इस बार अपनी उपस्थिति दर्ज करानी ही है ताकी अपनी बात दूर तक पहुंचे और इसके परिणाम भी निकले । शीघ्र ही अगली बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर महेश कुमार आहूजा, श्याम बाटला, राकेश सेठी, धीरज सेठी, तूलिका सेठ, अजय गंभीर, शिव कुमार अरोड़ा, संजय रैना, ऋचा सूद, सतीश चोपड़ा, गुलशन भंवरी और अनिल अरोड़ा मौजूद रहे।