आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस पर एक ओनलाइन परिचर्चा का आयोजन पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ फैयाज अहमद मुदस्सर वरिष्ठ पर्यावरण वैज्ञानिक यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क बुराड़ी दिल्ली सरकार एवं डॉ राम पाल सिंह जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अपने सम्बोधन में डॉ मुदस्सर ने बताया कि विकास की ऊंची उड़ान की चाहत ने जीवन की मूल भूत आवश्यकताएं शुद्ध वायु और जल हमारी पहुंच से दूर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि यमुना नदी दिल्ली में उत्तर में पल्ला गांव से दक्षिण में कालिंदी तक लगभग 52 किमी का सफर तय करती है जैसे ही इसमें साहिबी नदी, जिसे वर्तमान में नजफगढ़ नाले के नाम से भी जाना जाता है, मिलती है इसका जल विषाक्त हो जाता है। रिपोर्ट बताती हैं कि गंगा जल जिसे हम शुद्ध समझकर उसका सेवन करते हैं उसमें भी नैनो और माइक्रो प्लास्टिक की भारी मात्रा मौजूद है जो लीवर केंसर जैसी जानलेवा बीमारियों की जन्नी है।उनका कहना था कि हमें सरकार से हाईवेज तथा मैट्रो के बजाय जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं शुद्ध वायु और जल की मांग करनी चाहिये। डॉ राम पाल सिंह जी ने बताया कि हमें अपने घर के गार्डन में प्रत्येक वर्ष एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। 2024 की थीम प्लास्टिक वर्सिज प्लानेट का अनुपालन करते हुए हमें प्लास्टिक के उपयोग में निरन्तर कमी करनी चाहिए।पूर्व विज्ञान शिक्षक श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी बताया कि मानव द्वारा वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से प्रकृति का चक्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है परिणामस्वरूप पर्यावरण प्रदूषण की विकट स्थिति आ चुकी है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के पूर्व मुख्य कार्यकारी श्री एन सत्यनारायण जी ने बताया कि कि राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने हमें प्रकृति के अन्यायपूर्ण दोहन से बचने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि हमें ग्रिडि नहीं निडि होना चाहिए। डॉ रवि अम्बिष्ट जी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन को बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी गतिविधियां जारी रखेगी। वरिष्ठ कवयित्री एवं लेखक डॉ सरिता गुप्ता जी ने बताया कि पृथ्वी का स्थान जन्म देने वाली मां से भी ऊंचा माना गया है अतः हमें इसे प्रदूषण मुक्त करना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है। प्लास्टिक के कचरे का निपटान करके पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में डॉ नीतू जैन, निर्दोष तेवतिया, दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन, आसबीर सिंह, श्री सोहन पाल सिंह तथा जस्सको अध्यक्ष श्री शिवदत्त सिंह त्यागी जी ने भाग लिया।
पृथ्वी दिवस पर ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित।
भावी पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि द्वारा ओक्सफोर्ड माडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर विस्तार शाहदरा दिल्ली में विश्व पृथ्वी दिवस पर एक ड्राइंग एंड पेंटिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पांचवी कक्षा के छात्र कृष्णा सारन की प्रदूषण पर दी गई प्रस्तुति को पुरस्कृत किया गया। दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के मुख्य संरक्षक डॉ एम पी एस दांगी जी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।