कटरा 2जुलाई:~सिर्फ कथाओं में ही नहीं बल्कि हमारे जीवन में भी राम कृष्ण का हो अवतरण यह संदेश दिया गया स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज द्वारा साध संगत को कटरा कश्मीर रोड भूमिका मंदिर के पास स्थित श्री राजमाता जी आश्रम शनि मंदिर में गुरु पूजा संदर्भ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रामवतार,कृष्णावतार प्रसंगों पर चर्चा करते हुए।
गुरु पूजा संदर्भ में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रामवतार कृष्णावतार प्रसंगों पर चर्चा करते हुए स्वामी श्री राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि "प्रभु राम जी ने जिस तरह कर्म करते हुए अपना जीवन व्यतीत करते हुए लीला की वर्तमान के मनुष्य को उसी तरह कर्म करते हुए अपना जीवन यापन करना चाहिए।दूसरी तरफ भगवान श्री कृष्ण द्वारा की गई लीलाओं में माखन चोरी,गोपियों के चीर हरण आदि ऊपर से तो जल्दी से समझ न आने वाले अटपटे लेकिन बहुत ज्ञानप्रद है जिनको समझना आसान काम नहीं है लेकिन उन्होंने जो किया उसको छोड़कर श्री कृष्ण द्वारा जो गीता के रूप में कहा गया उसके अनुसार जीवन जीने से जीते जी जीने की युक्ति भक्ति और मुक्ति को सहजता से पाया जा सकता है।वर्तमान कलयुग के मानव के लिए राम एक आदर्श पुत्र,पति,भाई,राजा,शिष्य के रूप में कर्तव्य कर्म करने का मार्गदर्शन देते हैं।
श्री कृष्ण जन्म पर आचार्य मनोज कृष्ण जी महाराज ने कहा कि जब कंस का अत्याचार हद से गुजर गया तो कृष्ण का अवतार हुआ जिससे शिक्षा मिलती है कि हमको विषम और विकट परिस्थितियों में घबराना नहीं चाहिए बल्कि परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिए "गुनाह जब हद से बढ़ जाए तेरा अवतार होता है"।कृष्ण जन्म कारागार में हुआ तो माता देवकी वासुदेव के सारे बंधन खुल गए,कारागार के ताले खुल गए,पहरेदार सो गए जिससे शिक्षा मिलती है कि जब आपके जीवन में ज्ञान रूपी कृष्ण का उदगम हो जायेगा तो माया के सभी बंधनों से स्वयमेव मुक्ति मिल जाएगी और मनुष्य की पहरेदार रूपी काम लोभ मोह आदि राक्षसी वृति लुप्त हो जाएंगी। अतः सिर्फ और सिर्फ परमात्मा का भजन सुमिरन कीजिए सब बुरी भावनाए खुद छूटती चली जायेंगी।
कथा में कृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमे स्वामीजी द्वारा भक्तो पर पुष्पवर्षा,बच्चो की टॉफियां आदि की वर्षा की गई।"नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की"भजन पर भक्तजन नाचते गाते हुए झूमते दिखाई दिए।कथावीराम पर हलवा,बिस्कुट,मिठाई आदि बांटी गई।बाल कृष्णलाल एवम सदगुरुदेव की आरती उतारी गई।