आज दिनांक 7 मार्च 2024 को दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि एवं जय श्री शारदा को आपरेटिव टी सी सोसायटी लि के संयुक्त तत्वावधान में एल आई जी फ्लैट ईस्ट ओफ लोनी रोड़ अशोक नगर दिल्ली 93 पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के डायरेक्टर श्री आर पी साहू जी एवं श्री विवेक गुप्ता जी सी ए द्वारा संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती सुरेखा खोत, अध्यक्ष महाराष्ट्र औद्योगिक महिला सहकारी संघ बुलढाणा महाराष्ट्र, विशिष्ट अतिथि श्रीमती लिपि सोलंकी प्रबंधक (सहकारिता सम्पर्क) इफको, श्रीमती स्मणिका नायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी सेवा महिला अर्बन टी सी सोसायटी, श्री एस के शर्मा महासचिव गवर्नमेंट एम्पलाइज अर्बन टी सी सोसायटी, ट्रु मीडिया के मुख्य संपादक डॉ ओम प्रकाश प्रजापति जी, श्री हरि सिंह वर्मा, श्री विजय सिंह वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, दिल्ली स्टेट कोआपरेटिव यूनियन लि के वरिष्ठ अनुदेशक श्री राकेश वत्स सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
'महिला सशक्तिकरण में सहकारिता की भूमिका ' विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती खोत ने बताया कि शिक्षा एक ऐसा शस्त्र है जिसके बल पर समस्त समाज से संघर्ष किया जा सकता है। एक महिला के शिक्षित होने से दो परिवार लाभान्वित होते हैं। आधुनिक युग में प्रत्येक महिला को अपने श्रम से कुछ धन अवश्य कमाना चाहिए ताकि उसे अपनी छोटी छोटी आवश्यकताओं के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े । सहकारिता से जुड़कर महिला सशक्तिकरण सहज संभव है। समूह के रूप में संगठित महिला अमूल दूध,लिज्जत पापड़ जैसी ब्रांडिड वस्तुओं का निर्माण कर सकती है। कार्यक्रम को पूर्व उप-शिक्षा निदेशक श्री एम पी एस दांगी जी, डॉ नीतू जैन, श्रीमती राजवती दांगी जी एवं सारनदीप सोसायटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पाल सिंह दलाल जी द्वारा संबोधित किया गया।श्री साहू जी ने कार्यक्रम की भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुष्प एवं दुपट्टा भेंट किया गया। इस अवसर पर जस्सको सचिव श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन को गवर्नमेंट एम्पलाइज अर्बन टी सी सोसायटी के महासचिव श्री एस के शर्मा जी द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यता रखने वाली मातृशक्ति श्रीमती सुरेखा खोत जी, इफ्को प्रबंधक सहकारिता सम्पर्क श्रीमती लिपि सोलंकी, श्रीमती राजवती दांगी, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्रीमती सोनिया मल्होत्रा, श्रीमती स्मरणिका नायक को शाल एवं अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। कुमारी मोंटी को सरस्वती वंदना एवं बेटियां क्यों पराई होती है भजन प्रस्तुति के लिए 500 रुपए की राशि भेंट की गई।