मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मोहन नगर गाजियाबाद के तत्वाधान में बीएड द्वितीय वर्ष,बी0ए0 एवं डीएलएड के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन दिनांक 5 मार्च 2024 से 7 मार्च 2024 तक हिंदुस्तान स्काउट के राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री सुरेंद्र कुमार आर्या जी के निर्देशन में महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस शिविर में सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड का इतिहास, उसके नियम व प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा विभिन्न प्रकार की तालियों को भी सिखाया गया। सभी विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से 8 टोलीयों में विभाजित किया गया। प्रत्येक टोली में एक विद्यार्थी को टोली लीडर भी बनाया गया तथा सभी विद्यार्थियों से स्काउट गाइड की प्रार्थना भी कराई गई।
आज दिनाँक 7 मार्च 2024 को शिविर के समापन दिवस पर विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम योगाभ्यास किया तथा इसके उपरांत प्राचार्य महोदया प्रोफेसर निशा सिंह, श्री सुरेंद्र कुमार आर्या,मुख्य अतिथि कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी(वीर चक्र व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सैनिक संस्था),श्रीमती राज शर्मा( जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय सैनिक संस्था) व सभी विभागाध्यक्षों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व सभी विद्यार्थियों के द्वारा झंडा गीत गाया गया। इसके उपरांत सभी टोलियों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए अपने अपने तंबूओं का निर्माण किया व उनकी साज सज्जा करते हुए उनके खान-पान को भी प्रदर्शित किया। इसके उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या,स्काउट गाइड शिविर के प्रशिक्षक व मुख्य अतिथियों ने सभी शिक्षकों के साथ प्रत्येक तंबू का निरीक्षण किया तथा विभिन्न कसौटियों के आधार पर उनका मूल्यांकन किया। इसके पश्चात उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सद्भावना व सहयोग के साथ देशभक्ति का भी संचार करते हैं अतः ऐसे कार्यक्रमों की छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यकता है। इस अवसर पर "नेविगेटिंग कैरियर स्ट्रैटिजी: सफलता के लिए रणनीतियां" तथा "सस्टेनेबल लिविंग: हरित भविष्य के लिए अभ्यास" विषयों पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन भी किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें, विभागाध्यक्ष व प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।
प्राचार्या
मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज
मोहन नगर गाजियाबाद