भारतीय मानक ब्यूरो की गाजियाबाद शाखा के द्वारा केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, दिल्ली- एन०सी०आर, गाज़ियाबाद में एक-दिवसीय यूथ-टू-यूथ क्वालिटी कनेक्ट, स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन व ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों के 50 छात्रों ने पंजीकरण कराया और कार्यक्रम में भाग लिया|
कार्यक्रम की शुरुआत बीआईएस के स्टैंडर्ड प्रोमोशन कंसल्टेंट, श्री विश्वेन्द्र तँवर, डॉ आशीष कर्णवाल (एचओडी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग) व श्री नीरज कुमार (सहायक प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के द्वारा दीप जलाकर की गयी| कार्यक्रम से पूर्व सूचनापट्ट के माध्यम से मानकों व गुणवत्ता का प्रभावी ढंग से प्रचार - प्रसार किया गया।
इस कार्यक्रम में मानकीकरण, आई०एस०आई मार्क, सी०आर०एस मार्क, प्रयोगशाला कार्य, हॉलमार्किंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसी बीआईएस की गतिविधियों व बीआईएस केयर एप्लिकेशन के बारे में जानकारी दी जिसके अंतर्गत 50 मानक मित्रों को अपने कॉलेज के कम से कम 30 छात्र/ छात्रों को बीआईएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से बीआईएस के बारे मे अवगत कराया गया| यूथ टू यूथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये व इसका सचित्र प्रदर्शन भी करके दिखाया।
इस अवसर पर बीआईएस के स्टैंडर्ड प्रोमोशन कंसल्टेंट, श्री विश्वेन्द्र तँवर, रिसोर्स पर्सन श्री प्रियांशु आर्य व श्री सूरज जी और केआईईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स इंस्टीट्यूट के स्टैंडर्ड क्लब मेंटॉर् श्री नीरज कुमार व अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने काफी रुचि दिखाई और कार्यक्रम सफल रहा|