नोएडा-उत्तर प्रदेश
🌼 अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की प्रबुद्ध शिष्या साध्वी श्री अणिमा श्री जी ठाणा 5 के पावन सानिध्य अणुव्रत समिति नोएडा का शपथ ग्रहण समारोह और कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन साध्वीश्री के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से हुआ।साध्वी श्री अणिमा श्री जी ने कार्यकर्ताओं को उपयोगी और व्यवहारिक सफलता प्राप्त हो इसके सूत्र बताते हुए जीवन में उतारने की प्रेरणा प्रदान की ।साध्वीश्री डॉ. सुधाप्रभा जी ने कुशल संचालन किया।
ज्ञानशाला परिवार के द्वारा अणुव्रत गीत का संगान किया गया। अणुविभा की संगठन मंत्री डॉ कुसुम लुनिया ने अणुव्रत समिति नोएडा की डॉ आरती बोथरा कोचर को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर ओजस्वी उद्बोधन दिया।डॉ. आरती बोथरा कोचर ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए पूरी टीम को शपथ ग्रहण करवाई।नोएडातेरापंथ सभाध्यक्ष रणधीर जी बैद , महासभा संरक्षक एवं जीतो नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री बजरंग जी बोथरा, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री कुसुम जी जैन , तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष कनिष्क जी बैद , टीपीएफ अध्यक्ष प्रसन्न जी सुराणा, दिल्ली अणुव्रत समिति अध्यक्ष मनोज जी बरमेचा अभातेमम की श्रीमती अर्चना जी भंडारी,ज्ञानशाला संयोजक श्री मुकेश जी दूधेरिया आदि के सामयिक वक्तव्य हुए।सिलीगुडी के सुप्रसिद्ध गायक श्री रमेश बोथरा ने भावभरी गीतिका प्रस्तुत की।
🌼इस अवसर पर विशेष रूप से ”समता की सुगन्ध “डॉ. कुसुम लुनिया द्वारा संपादित पुस्तक के नूतन संस्करण का लोकार्पण करते हुए साध्वीश्री अणिमाश्री ने प्रभावक उद्बोधन में फरमाया कि श्रद्धाकी प्रतिमूर्ति गट्टू देवी बोथरा व श्रद्धानिष्ठ श्रावक जतनलाल जी बोथरा ने पुत्री को अच्छे संस्कार दिये, जब सत संस्कार संतान में उजागर होते हैं तो माता पिता भी धन्य हो जाते हैं, संतान भी कृत्य कृत्य हे जाती है, श्रद्धा, समर्पण व कृतज्ञता के भावों से आध्यात्मिक विकास होता रहे।श्री रमेश ,मोहित बोथरा एवं डॉ. कुसुम लुनिया , श्रीमती सुमन बोथरा ने लोकार्पण हेतु साध्वी श्री को पुस्तक उपहृत की।
अणुव्रत समिति नोएडा की उपाध्यक्ष श्रीमति कविता जी आभार ज्ञापन किया।200 लोगों की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा।