वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रपति सम्मान से विभूषित डॉ राम बहादुर मिसिर होटल राजपथ रेसिडेंसी कौशांबी में अवधी समाज द्वारा सम्मानित किए गए। डॉ राम बहादुर मिसिर पिछले चालीस साल से अवधी पर काम कर रहे हैं। उन के कृतित्व पर अनेक विश्वविद्यालयों में शोध भी चल रहा है। अवधी के प्रचार प्रसार और लोगों में उसके प्रति चेतना लाने के लिए राम बहादुर मिसिर ने अवधी जन जागरण यात्राएं भी निकाली हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के अध्यक्ष राम किशोर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि डी पी मिश्र एवम पर्पल पेन की संस्थापक वसुधा कनुप्रीया मंचस्थ रहे । इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार चंद्र भानु मिश्र, डा अवधेश तिवारी भावुक, अजय मिश्र अभिज्ञ, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी, डॉ. गीतिका चतुर्वेदी, डॉ. किरण मिश्रा , राजेश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ल, अवधी समाज के अध्यक्ष डॉ पवन विजय महासचिव मनोज मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संयोजन प्रवासी संसार के सम्पादक डॉ राकेश पांडेय ने किया।