आज दिनांक 16 मार्च 2024 को दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज कार्यक्रम वार्ता 2024 का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया जिसमें मिथिला कला विकास समिति के सचिव मनोज कुमार झा का नाम वार्ता 2024 के जुड़ी सदस्यों द्वारा नामित कर उनको अवार्ड दिया गया यह कार्य अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल यूथ पीस कमेटी द्वारा किया गया था जिसमें गणमान्य उपस्थित थे इस कार्यक्रम उद्घाटन सत्र में उपस्थित अंशुमान सिंह चेयरमैन ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस स्टार्टअप एंड एंटरप्रेन्योरशिप संगठन श्री ऑथर सिरी डॉक्टर नैंसी जुनेजा को फाउंडर मंत्रोक्स और सीईओ अबोव लाइफ स्किल्स डॉ राजश्री आईपीएस आईजी. लेफ्टिनेंट जनरल एवी शिवानी .मोनिका कपूर फाउंडर सीईओ स्किल शेयर इंडिया फार्मर ज्वाइन डायरेक्टर सीबीएसई. कैरेमल एम त्रिपाठी डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक इनफॉरमेशन. श्री प्रवीण कर्ण हेड ऑफ़ स्पार्क मिंडा ग्रुप और ग्लोबल यूथ समिति अध्यक्ष ब्रज बाबू उपस्थित रहे मिथिला कला विकास समिति द्वारा सभी मंचअसिन को वार्ता 2024 के लिए धन्यवाद दिया गया साथ ही वहां उपस्थित व्यवहारिक ज्ञान के लिए कौशल आधार आधारित शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने के विषय में श्री झा ने बताया अरविंदो कॉलेज द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बड़े ही उत्साह के साथ युवाओं के सम्मान में श्री झा ने युवा क्षमता और जमीनी स्तर की ताकत का उपयोग करने के बारे में बात की उन्होंने कहा भारत में ऐसे नवाचार जो युवाओं को अपनी रचनात्मक दिखने में सक्षम बनाते हैं उनका दृढ़ विश्वास है की रचनात्मक को पोषित किया जाना चाहिए.