का कंपोजिट विद्यालय पप्पू कॉलोनी भोपुरा गाज़ियाबाद जाना हुआ। जहां छात्र छात्राओं से मिलकर एक अच्छा सा एहसास हुआ कि हां यहां विद्यालय में कुछ अच्छा हो रहा है,सभी छात्र छात्राओं में एक उत्साह सा था। विद्यालय निरीक्षक अंजू सैनी जी की सलाह पर अमल करते हुए वहां एक 43 इंच का नया एल ई डी टी वी अमित्र फाउंडेशन्स की ओर से स्थापित किया गया जिसे देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए उन्होंने खुशी का इज़हार किया , प्रधानाचार्या श्रीमति शिवमति पाण्डे जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं विद्यालय में फिर से आने का तथा सहयोग करने का आग्रह किया। नए टी वी पर सभी को यूट्यूब Amitra चैनल भी दिखाया गया और बच्चो पर आधारित पगली फिल्म भी दिखाई गईं जिसे देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए यह सब देखकर अच्छा लगा फाउंडेशन की ओर से सचिव अंजू उपाध्याय ने बताया कि फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रम व कार्य बच्चो के लिए करता रहा है और करता रहेगा सभी शिक्षक स्टॉफ एवं प्रधानाचार्या द्वारा अमित्र फाउंडेशन्स के संस्थापक अध्यक्ष बी एल बत्रा एडवोकेट का आभार व्यक्त किया एवं सम्मान किया