रामलीला मंच पर राम भरत मिलाप अनोखा देखने को मिला, समिति ने एडवोकेट विशाल शर्मा हिन्दू रक्षा नेता पत्रकारों को सम्मानित किया, बहार हैदर पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन जीटीबी एंकलेव पांचवे दिन भव्य रामलीला मेला का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के तौर पर एडवोकेट विशाल शर्मा जॉइंट सेकेट्री कड़कड्डूमा कोर्ट, हिन्दू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी, इण्डिया न्यूज़ दर्पण ब्यूरो चीफ पूर्वी दिल्ली को स्मिर्ति चिन्ह भेंट कर फूल मलाओ से सम्मानित किया, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेन्दर शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मेले व रामलीला में मुरादाबाद से आए कलाकारों की कला की सराहना व प्रशंसा की साथ ही में मेले की खूबयां गिनाई, मंच का संचालन रोमी चौहान कर रहे थे. रामलीला में आने वाले अतिथियों का महेंद्र शर्मा ने धन्यवाद किया. जो लोग अपने कीमती समय निकाल कर रामलीला में पधारते हैं, समिति के लोगों का हौसला बढ़ाते हैं, इस मौके पर पत्रकार बहार हैदर चीफ एडिटर महान भारत न्यूज़,तेज़ के संपादक संदीप, सिटी न्यूज़ से रवि कुमार का भी शुक्रिया अदा किया जो हमारी रामलीला को जन जन पहुंचने का काम करते हैं,
रामलीला मंच पर राम भरत मिलाप अनोखा देखने को मिला-
October 22, 2023
0