रामलीला मंच पर समिति अध्यक्ष ने सांस्कृतिक मंत्रालय के सेकेट्री को स्मिर्ति चिन्ह भेट कर फूल मलाओ से सुवागत किया,, मंच पर भारत की गंगा जमना तहज़ीब का नज़ारा दिखा, बहार हैदर पूर्वी दिल्ली दिलशाद गार्डन जीटीबी एंकलेव ग्राउंड में श्री रामलीला समिति दुआरा रामलीला के सातवे दिन आयोजित की गई जिसमें भगत शगरी की कुटिया में प्रभु श्री राम का आना व हनुमान मिलन, रावण सीता संवाद रावण हनुमान संवाद व लंका दहन दृश्य दर्शाया गया, इस मौके पर समिति अध्यक्ष महेन्दर शर्मा की समस्त टीम ने मुख्य अतिथि के तौर पर सांस्कृति सचिव भारत सरकार अरविन्द कुमार को स्मिर्ति चिन्ह भेंट का फूल मलाओ से सम्मानित किया, अतिथि के तौर पर श्रीमती कशाना हैदर, श्रीमती अरुणा गुप्ता को फूल भेंट कर सम्मानित किया मंच का संचालन रोमी चौहान ने किया, इस मौके पर अरविन्द कुमार ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की जैसा की मुझे जानकारी मिली की महेन्दर शर्मा इतनी बड़ी भव्य रामलीला व मेला लगाते हैंतथा भारत की सांस्कृतिक को जन जन पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं, बगैर किसी सरकार के मदद के यह बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं, जो काम हमारी भारत सरकार करना चाहती हैं आप लोग वर्षो से कर रहे हो, यदि जो मेरे अधिकार में कार्य आता हैं में उसके लिए आप लोगों के लिए तैयार हूँ, सबसे अच्छी बात यहाँ देखने को मिली की सभी धर्मो जातियों के लोग इस मंच देखने को मिले यही हमारे भारत देश की परम्परा सदयो से होती चली आ रही हैं,कार्यक्रम को सफल बनाने में बलजीत नेगी, डाक्टर राजेंदर चंदेला, विष्णु पंडित, विक्की शर्मा, प्रदीप अरोड़ा, संजय सिंह, अमर नाथ, सुरेंदर अग्रवाल, तरुण चौधरी ने अपना भरपूर सहयोग दिया, वही मेला में शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाने में सुन्दर शर्मा, उमेश मित्तल, अक्षय सिंह, साहिल सिंह, प्रदीप कुमार का कार्य सराहनीय रहा हैं, मेले की रौनक सुन्दर लाइट के झूले बना रहे थे वही स्वादिष्ट खानपान की चीज़ो का मज़ा आम जनता ले रही थी, बच्चों के मनोरंजन का भी मेले में खास ध्यान रख गया हैं, इस मौके पर महेन्दर शर्मा ने दिल्ली पुलिस का भी धन्यवाद किया, जो बड़ी मुस्तदी से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं,