श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ द्वारा आई.पी.एक्सटेंशन में आयोजित रामलीला महोत्सव 2023 आज राम-भरत मिलाप, राम-राज्याभिषेक एवं हनुमान लीला के साथ समाप्त हो गया | लीला में आज हनुमान जी द्वारा सीता माता को अशोक वाटिका से लाना, सीता माता की अग्नि परीक्षा, हनुमान जी द्वारा अयोध्या जाकर भरत जी को राम के आने का सन्देश देना, राम-सीता-लक्ष्मण का अयोध्या पहुंचना, भरत मिलाप, दिया नृत्य, राम जी का राज्याभिषेक, राजसभा में विभीषण आदि सभी अतिथि सम्मान, सीताजी द्वारा हनुमान जी को पुरस्कार रूप में माला देना, हनुमान जी द्वारा माला को तोडना, विभीषण का क्रोधित होना तथा हनुमान द्वारा सीना चीर कर श्री राम-सीता जी के दर्शन करवाना आदि सुखद दृश्यों का अद्भुत मंचन किया गया |
लीला कमेटी के प्रधान श्री सुरेश बिंदल, महामंत्री श्री मितिन गर्ग, मंत्री श्री मुकेश कौशिक ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, सदस्यों व पदाधिकारियों को लीला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी | दिल्ली पुलिस सिविल डिफेंस एवं स्वयंसेवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को बहुत अच्छे ढंग से संभाला | कैलाश दीपक अस्पताल के डॉक्टरों तथा समस्त नर्सिंग स्टाफ का भी धन्यवाद | लीला के कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल ने समस्त दानदाताओं का धन्यवाद किया | लीला कमेटी द्वारा नित्य प्रति स्वयंसेवक सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, वॉलिंटियर्स कोर के सदस्यों, सुरक्षा कर्मियों, कलाकारों तथा अन्य लीला सहयोगी के लिए भंडारे का आयोजन प्रतिदिन किया जाता था, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन मंत्री श्री अश्वनी गोयल, उप आरती मंत्री श्री आर.के. अग्रवाल, विशेष कार्यकर्ता श्री आलोक कुमार एवं श्री सी. बी. गोयल साहब आदि ने अपना पूरा समय दिया | विभिन्न मंत्रियों ने अपने कार्य को यथाशक्ति मूर्त रूप दिया लीला समाप्ति के बाद सभी सदस्यों को प्रसाद, समृति चिन्ह एवं स्मारिका 2023 भेंट की गई |
प्रेषक
सुरेश बिंदल