आज दिनांक 17 सितम्बर 2023 को सेवा पखवाड़े के शुभारंभ पर दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के तत्वावधान में डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल दरियागंज नई दिल्ली के सौजन्य से गांव नौरोजपुर एम्मा जिला बागपत उत्तर प्रदेश में निशुल्क नेत्र जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कैंप आयोजन किया गया।
कैम्प का शुभारंभ केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेशक श्री पीतम सिंह एवं उप-शिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार श्री एम पी एस दांगी जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री पीतम सिंह जी ने अपने संबोधन में नेत्र जांच कैम्प के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक नेत्र जांच कैम्प लगाने की शिक्षा दी। कैम्प को सफल बनाने में श्री हरि सिंह वर्मा जी, प्रधान श्री कंवर पाल सिंह, श्री आशीष कुमार एडवोकेट, श्री आसबीर सिंह, जस्सको प्रबंधक श्री निर्दोष तेवतिया, श्री सुशील कुमार तेवतिया ने सर्वाधिक सहयोग दिया। डॉ श्राफ चैरिटी आई अस्पताल की टीम के टीम लीडर श्री वेदप्रकाश जी के नेतृत्व में 153 लोगों की नेत्र जांच कर 9 लोगों को निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिन्हित किया। कैम्प में निशुल्क दवाइयां एवं चश्मे दिल्ली हैल्थ केयर कोआपरेटिव सोसायटी लि के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र पाल सिंह सारन द्वारा प्रदत्त किये गये।