आज पुलवामा शहीदी दिवस की याद में लायंस क्लब दिल्ली किरण द्वारा सरस्वती अपार्टमेंट के गेट पर भंडारा किया गया जिसमे हमने मीठे चावल का वितरण किया, इसी कड़ी में एक अभावग्रस्त चौकीदार को एक मोबाइल फ़ोन व रू 2000/- की राशि भेंट की गई| इसी कड़ी में एक अभावग्रस्त कन्या के विवाह के लिए ज़रूरी सामान एवं नकद राशि दी गई | इस तरह 1 दिन में 3 सेवा कार्य करके दिल्ली किरण ने बहुत अच्छा कार्य किया जिसमे हमारे बहुत से सदस्य उपस्थित रहे | यह कार्य लायन डॉ अंजलि गुप्ता जी एवं लायन डॉ आर.सी. गुप्ता जी के द्वारा कराया गया | हमारे सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम को भव्य बनाया | पी.डी.जी. लायन सुरेश बिंदल जी लायन योगेन्द्र बंसल जी, लायन सुरेश मित्तल जी, लायन बी.एम. अग्रवाल जी, लायन अनिल माथुर, लायन एस.एन.माथुर, लायन संजय अग्रवाल, लायन शिव कुमार बंसल, लायन पवन बंसल, लायन इंदु खन्ना. लायन सचिन गुप्ता, लायन भूपेंद्र तिवारी सभी ने इस नेक कार्य में साथ दिया |