दिल्ली ब्यूरो: रविवार, 30 जुलाई को पर्पल पेन साहित्यिक समूह द्वारा 'तीज उत्सव 2023' का आयोजन पूर्वी दिल्ली स्थित गंधर्व वेलनेस स्टूडियो में किया गया । लोकगीतों एवं लोक संगीत के पुनः प्रवर्तन एवं संवर्धन को लक्ष्य बनाकर हर वर्ष समूह तीज पर्व के उपलक्ष्य में एक संगीतमय संध्या का आयोजन करता है जिसमे दिल्ली/एनसीआर से कवयित्रियों भाग लेती रही हैं। इस प्रयास के लिए सभी ने पर्पल पेन साहित्यिक समूह एवं उसकी संस्थापक-अध्यक्ष वसुधा 'कनुप्रिया' की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
पारंपरिक परिधान, श्रंगार पहन कर सभी ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाए । कार्यक्रम अत्यंत मनोरंजक और आनंदित करने वाला रहा। हिन्दी, अवधी, भोजपुरी, हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी लोकगीतों से सभी आमंत्रित कवयित्रियों ने जो समां बाधा वह शब्दातीत है। सर्व सुश्री रजनी रामदेव, शारदा मदरा, ममता लड़ीवाल, नीता शुक्ल, मिलन सिंह 'मधुर', शांता श्री, सुमित्रा सैनी, ममता वर्मा (संस्थापक, गंधर्व वेलनेस स्टूडियो और मधुमीता की गरिमामय उपस्थिति ने 'तीज उत्सव' को सफल बनाया । समापन पर सामूहिक नृत्य कर सभी ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया ।
प्रस्तुति एवं पारंपरिक वेशभूषा और श्रंगार को आधार बनाते हुए 'तीज क्वीन' का भी चयन हुआ। इस वर्ष यह ख़िताब सुश्री मिलन सिंह 'मधुर' के नाम रहा । पूर्व तीज क्वीन्स सुश्री शारदा मदरा एवं ममता लड़ीवाल ने 'तीज क्वीन' का ताज उन्हें पहनाया। त्यौहार की भावना और रूपरेखा के अनुरूप सुश्री सुषमा शैली ने शोख़ अंदाज़ में इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रेष्ठ संचालक कर सभी को मुग्ध कर दिया।
रिपोर्ट ~ वसुधा 'कनुप्रिया'