लायंस क्लब दिल्ली किरण द्वारा हरियाली बढ़ाओ प्रदूषण घटाओ सेवा सप्ताह के अंतर्गत दूसरा पौधारोपण कार्यक्रम जागृति उपवन में लगाया गया बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहा | 23 सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे | कार्यक्रम के संयोजक लायन रणवीर सिंह जी ने कहा निकट भविष्य में हम एरिया आईडेंटिफाइड कर मिनी फारेस्ट बनाने का प्रयास करेंगे | जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने भाषण में जापान का उदाहरण देते हुए कहा | ध्यान रहे लायंस क्लब दिल्ली किरण के सदस्य लायन रणवीर सिंह सेवा निवृत्त डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर एमसीडी रहे है| इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन राजेश सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन लायन विकास बंसल ने किया, अध्यक्षता लायन भूपेंद्र तिवारी ने की, धन्यवाद लायन एस. जयरमन ने किया | इस अवसर पर पूर्व प्रान्त पाल लायन सुरेश बिंदल ने पौधारोपण कार्यक्रम की विवेचना की और इस सप्ताह में जिस उत्साह के साथ डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब लगे हैं वह अभिनंदनीय है | पिछली बार भी मुझे इसी कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली थी और इस वर्ष भी सेवा समर्पित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अशोक मनचंदा ने जिम्मेदारी दी | मुझे आशा है कि लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 321 ए3 के सभी क्लब विश्व में ग्लोबल वार्मिंग के कारण से उत्पन्न गर्मी, बर्फ के पहाड़, बरसते बादल, उफनती नदियाँ को मानव हित में समर्पित करने के लिए एकमात्र कदम है प्रकृति की सेवा में पौधारोपण | इसी प्रयास से धरती की रक्षा हो सकती है| सेवा समर्पित लायन सदस्य न केवल पौधे लगायेंगे बल्कि उसकी रक्षा भी करेंगे| लायन सदस्य कम से कम महीने में एक बार उन पौधों से बात करने के लिए, उन को जल अर्पण करने के लिए, आवश्यकता पड़ने पर खाद देने के लिए ज़रूर योजना बनायेंगे | मैं सभी को बधाई देता हूँ |
प्रेषक : सुरेश बिंदल