ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क-3 स्थित प्रिंस इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी (पीआईआईटी) आज उत्तर प्रदेश के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। भव्य सभागार में तबले की थाप, शहनाई की गूंज और शास्त्रीय लोक नृत्य की सतरंगी छटा छाई रही। अवसर था उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस का ‘जनोत्सव’। स्वागत सभागार में कदम रखते ही चारों ओर सजी लोकचित्रों की प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर और रंग बिरंगे परिधानों में सजे विद्यार्थी बरबस ही अपनी ओर ध्यान खींचते रहे। छोटे-बड़े सभी चेहरों पर उत्साह और अपने प्रदेश को लेकर गर्व साफ झलक रहा था।
पीआईआईटी के चेयरमैन व शिक्षाविद प्रोफेसर (डॉ.) भरत सिंह की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएस राजपूत, अति विशिष्ट अतिथि भाजपा (दिल्ली) नेता आनंद साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जितेन्द्र बच्चन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
डॉ. भरत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का भारतीय संस्कृति और विरासत की समृद्धि में अमूल्य योगदान है। राज्य के विकास को समर्पित यहां के लोगों की सहभागिता ने बीमारू से बेमिसाल उत्तम प्रदेश बनने का सफर तय किया है। हमें गर्व है कि देश की शिक्षा और युवा कौशल विकास की प्रगति को गतिशील बनाए रखने में पीआईआईटी ग्रेटर नोएडा के शिक्षकों का सामर्थ्य भी प्रदेश की विकास यात्रा में शामिल है।
मुख्य अतिथि बीएस राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि वह राज्य की प्रगति यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आज हम जिस जिले में भी देखते हैं, प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और जीवंत आत्मा के साथ-साथ विकास यात्रा की भी झलक दिखाई देती है।
समारोह को वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने भी संबोधित किया। उन्होंने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 76वें जन्मदिन पर सभी को सृजन, संस्कृति, संस्कार और शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा, “ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत वाला यह प्रदेश आज 75 जिलों में विकास की अपनी गाथा लिखने में अग्रणी है। इस प्रदेश का एक-एक व्यक्ति भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक प्रगति में अपनी भूमिका निभा रहा है। ऐसे कौशलयुक्त, परिश्रमी और निष्ठावान लोगों के सुख-समृद्धि की हम मंगल कामना करते हैं।”
‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’की थीम पर आधारित कार्यक्रम में पीआईआईटी, एयर गुरुकुल की लक्ष्मी प्रिया और द म्यूलॉजिक फाउंडेशन इंदिरापुरम की हेड आराधना मैम की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व रंगोली सजाई, जिसमें पॉलिटेक्निक, युवा कौशल, धार्मिक व पौराणिक कला तथा आत्मनिर्भर भारत सहित अनेक क्षेत्रों में हुई प्रगति की झलक देखने को मिली। मिथलेश सिंह मैम और जागेश सिंह मैम का मिशन महिला शक्ति, नवाचार व ‘वंदे मातरम्’के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दी गई विशेष प्रस्तुति को उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता आनंद साहू ने कार्यक्रम को गरिमापूर्ण व भव्य बताते हुए कहा कि पीआईआईटी के इस आयोजन ने केवल उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत का उत्सव नहीं प्रदर्शित किया, बल्कि ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करने में सफल रहा है। निदेशक प्रोफेसर आरके शाक्य ने सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार जताया। साथ ही कला-संस्कृति, साहित्य, संगीत और आध्यात्मिक चेतना पर आधारित प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में जनोत्सव के साथ-साथ वसंत पंचमी और दीक्षा समारोह का भी आयोजन शामिल रहा। चेयरमैन डॉ भरत सिंह और मंच पर आसीन अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। सांस्कृतिक प्रस्तुति और उत्तर प्रदेश पर आधारित भाषण देने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंस इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के सभी संकाय के प्रमुख, स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
